सिसरिंगा में स्वास्थ समिति संगठन की हुई बैठक,ग्रामीणों को किया गया जागरूक
हल्लाबोल 24. कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़ । मितानिन कार्यक्रम के अंतर्गत सिससिंगा में स्वास्थ्य समिति संगठन की बैठक ग्राम पंचायत में हुई। इस अवसर पर 8 ग्राम पंचायतों की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,सुपरवाइजर ग्राम पंचायत के सरपंच,पंचगण सहित ग्रामवासी मौजूद रहे। जिसमें स्वास्थ्य स्वच्छता एवं विभिन्न समस्याओं के संबंध में मितानिन कार्यक्रम के तहत बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें महिलाओं को वर्तमान में मानसून आने के बाद विभिन्न प्रकार के रोगों के बचाव के संबंध में जानकारी दी गई
इसके अलावा विभिन्न बीमारी मलेरिया, उल्टी दस्त, निमोनिया एवं अन्य बीमारियों के संबंध में जानकारी दी गई। वर्तमान मे बुजुर्गो को मिलने वाले पेंशन दर में हुई वृद्धि को लेकर जानकारी दी गई।इसके अलावा जलवायु परिवर्तन में पौधारोपण करने तथा इनसे होम वाले लाभ के विषय में लोगो को जागरूक किया गया एसपीएस सुकवारा साहू ने महिलाओं को बारिश के दौरान गर्म पानी के उपयोग, मच्छरदानी का प्रयोग, घर के आसपास गड्ढों में पानी जमा न होने दें, अगर पानी होती है तो वहां मिट्टी तेल का छिड़काव करने तथा सांप काटने पर झाड़फुंक के चक्कर में समय ना गंवाने तथा अस्पताल ले जाने इत्यादि के संबंध में जानकारी दी।बैठक के दौरान एसपीएस सुकवारा साहू ने बताया कि प्रत्येक माह के 2 तारीख को जनपद पंचायत में शासन की योजनाओं से सबंधित सभी तरह की समस्याओं का समाधान किया जाता है जिसमे ग्रामीणों को होने वाली परेशानियां दूर की जाती है।