साइबर सेल और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में चोरी की 22 दुपहिया के साथ 02 आरोपी गिरफ्तार
हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
रायगढ़, सक्ती, सारंगढ़-बिलाईगढ़ समेत सीमावर्ती जिलों में सक्रिय थे दोनों आरोपी, लॉक तोड़कर चुरा ले जाते थे वाहन
रायगढ़ । विगत दिनों रायगढ जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही लगातार मोटर सायकिल चोरी को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी श्री सदानंद कुमार द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारी एवं सायबर सेल को मोटर सायकल चोरी मे अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है । इसी कडी में बीते दिनों टीआई तमनार आशीर्वाद राहटगांवकर को मुखबिर से सूचना मिली कि लोडर ऑपरेटर का कार्य करने वाला भोले शंकर निवासी डबरा मोटरसाइकिल चोरी में सक्रिय है
मुखबिर सूचना एसडीओपी धरमजयगढ़ को अवगत कराने पर एसडीओपी धरमजयगढ़/सायबर सेल पर्यवेक्षण अधिकारी दीपक मिश्रा द्वारा सायबर सेल एवं तमनार पुलिस को तस्दीकी हेतु निर्देशित किया गया। सायबर सेल की टीम एवं थाना तमनार स्टाफ द्वारा पिछले माह तमनार में सुरेन्द्र पटनायक निवासी चक्रधरनगर रायगढ़ की चोरी गई मेट्रो स्कुटी के संबंध में संदेही बलदेव दास मंहत निवासी आईटीआई कॉलोनी चक्रधरनगर रायगढ़ को हिरासत में लेकर हिकम्मत अमली से पूछताछ करने पर उसने अपने साथी लोडर आपरेटर भोलेशंकर केंवट निवासी
डभरा के साथ मिलकर रायगढ़ शहर , तमनार, घरघोडा , बरमकेला , पूंजीपथरा तथा जिले के बाहर मोटर सायकल/स्कुटी का लॉक तोड़कर वाहनों की चोरी करना बताया । आरोपी बलदेव दास के निशानदेही पर आरोपी भोलेशंकर केंवट को भी थाना तमनार पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर कडाई से पूछताछ किया गया । दोनों आरोपियों के मेमोरेंडम बयान पर कुल 22 नग दुपहिया वाहन कीमती 6,50,000 रूपये का टीम द्वारा बरामद किया गया है । आरोपियों को थाना तमनार के वाहन चोरी के अपराध एवं जप्त अन्य वाहनों के संबंध में पृथक से धारा 41(1+4)CrPC/379 IPC की कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है । गिरफ्तार आरोपी – (1) बलदेव दास मंहत पिता मेहत्तर दास मंहत उम्र 20 साल निवासी आईटीआई कालोनी चक्रधरनगर थाना चक्रधरनगर जिला रायगढ छ0ग0 (2) भोलेशंकर केंवट पिता जीवन
प्रसाद केंवट उम्र 29 साल साकिन डभरा थाना डभरा जिला सक्ती छ0ग0 एसडीओपी धरमजयगढ़/ सायबर सेल पर्यवेक्षण अधिकारी श्री दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर, सउनि. खेमराज पटेल, प्र.आर. संतोष कुर्रे , पारसमणी बेहरा, देवप्रसाद राठिया, आरक्षक पुरूषोत्तम सिदार, नंद कुमार पैकरा , हरीश पटेल, अनुप मिंज, विद्या सिदार, अमरदीप, बंसत, सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल, प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, आरक्षक प्रशांत पण्डा, नवीन शुक्ला, महेश पंडा, विक्रम सिंह, नरेश रजक , प्रताप बेहरा , पुष्पेन्द्र जाटवर की विशेष भूमिका व सराहनीय योगदान रहा।