समय रहते घायलों की मदद के लिए पहुंची पुलिस..SDOP दीपक मिश्र ने घायलों के लिए घरघोडा से भिजवाया एंबुलेंस
हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़ । धरमजयगढ़ पुलिस आज अपनी सक्रियता का परिचय देते हुए पिकप हादसे की खबर पाते ही तत्काल घायलों की मदद के लिए पहुंची और बिना समय गंवाए सभी घायलों को धरमजयगढ़ अस्पताल पहुंचाने में अपनी भूमिका निभाई इस दौरान थाना प्रभारी अमित तिवारी ने अपने वरिष्ठ अधिकारी धरमजयगढ़ एसडीओपी को दुर्घटना की जानकारी दी जिसके बाद एसडीओपी ने भी घरघोड़ा अस्पताल से घायलों के लिए दो एंबुलेंस की व्यवस्था की
वहीं नाग दरहा के हुए पिकप दुर्घटना में 20 से अधिक लोग घायल हुए जिसमे 5 महिला और एक लड़की को बेहतर इलाज के लिए रायगढ़ रिफर किया गया है.आपको बता दे की धरमजयगढ़ और घरघोड़ा की सरहद पर स्थित नाग दरहा गांव के ग्रामीण जिसमे अधिकतर महिलाएं शामिल थी
आज दोपहर दुर्गापुर दशकर्म निमंत्रण के लिए निकले थे और जैसे ही नाग दरहा के पास स्थित पुलिया के पास पहुंचे पिकप चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और यह हादसा हो गया हादसे में महिला सहित लड़कियों को भी चोटें आई है जिसमे 6 लोगो को बेहतर के लिए रायगढ़ अस्पताल भेजा गया है.फिलहाल सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है,और मौके पर धरमजयगढ़ पुलिस सहित स्थानीय प्रशासन की टीम घायलों और उनके परिजनों से मुलाकात कर उन पर नजर बनाए हुए है ताकि घायलों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े.साथ ही घायलों के इलाज को लेकर लगातार अपडेट ले रहे है।।