सड़क ठेकेदार के निर्माण कार्य ने बढ़ाई लोगो को परेशानी,सड़क में जाम हुआ पानी लोगो का घर पानी पानी
धरमजयगढ़ । धरमजयगढ़ विधानसभा में चुनाव के पहले सड़क बनाने का कार्य अब अधूरा सपना बनकर रह गया है।क्योंकि बरसात आ गई और ठेकेदार सड़क बनाने के नाम पर साल भर सिर्फ डींगे हांकते रहे हाटी और धरमजयगढ़ तथा धरमजयगढ़ से बाकारूमा के बीच जो निर्माण कार्य किए गए है वो नाममात्र का ही
अगर देखा जाय तो इस मार्ग में 20 प्रतिशत भी कार्य ठीक ढंग से नहीं किया गया है।वहीं जितना कार्य किया गया है वो भी बिना किसी तैयारी के किया गया है जिससे अब ग्रामीणों की परेशानियां और बढ़ गई है।शनिवार को हुई बारिश से जहां बायसी कालोनी में लोगो के घरों में पानी घुसते देखा गया वहीं बाकारूमा में सड़क पर पानी जाम हो गया और यह तालाब का रूप ले लिया
जिससे आवागमन करने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में ठेकेदार द्वारा किए गए इस निर्माण कार्य से जहां क्षेत्र के लोगों को सहूलियत मिलनी थी उल्टे अब इस मार्ग की परेशानियां बढ़ गई है।
सड़क के गड्ढे में ट्रेक्टर पलटी बड़ा हादसा टला
बाकरुमा में आज सुबह बारिश के दौरान सड़क पर इतना पानी जाम हो गया की एक टैक्टर हादसे का शिकार हो गई जिसमे चालक बाल बाल बच गया आपको बता दे की सड़क निर्माण कार्य के नाम पर कई स्थानों पर ठेकेदार द्वारा केवल दिखावा करके छोड़ दिया गया है जिससे सड़क पर इतने बड़े बड़े गड्ढे है की अनुमान ही नही लगता की सड़क पर कहां गड्ढा है और कहां समतल ऐसे में लगातार इस सड़क पर हादसे हो रहे है बताया जा रहा है की कल इसी क्षेत्र में सड़क के गद्धुतकी वजह से एक पिकप पलट गई थी वही आज सुबह एक ट्रैक्टर ठेकेदार की लापरवाही के कारण हादसे का शिकार हो गई है।
कांग्रेस भाजपा सहित ग्रामीणों ने किया था ठेकेदार की कार्यप्रणाली का विरोध
सड़क निर्माण कार्य के शुरुवाती दिनों से ही उक्त ठेकेदार की कार्यप्रणाली और व्यवस्था को लेकर सत्ता पक्ष और विरोधी दल सहित ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया किंतु हर बार ठेकेदार कार्य के तेजी लाने और व्यवस्था सुधारने की मोहलत लेकर अपनी मनमानी में हावी रहता था जिसका नतीजा एक दिन की बरसात में ही सामने आने लगा है तो आप अंदाजा लगा सकते है की आगे ग्रामीणों सहित आवागमन करने वालो को कितनी मुसीबतें झेलनी पड़ेगी।