शैलेश गुप्ता का एमबीबीएस में हुआ चयन,माता पिता सहित पूरे क्षेत्र का किया नाम रौशन!
हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ । धरमजयगढ़ ब्लॉक अंतर्गत एक छोटे से गांव दर्रीडीह निवासी प्रतिभावान छात्र शैलेश गुप्ता ने अपने माता पिता,पूरे परिवार सहित गांव तथा पूरे धरमजयगढ़ क्षेत्र का नाम रौशन कर दिखाया है।”कौन कहता है आसमान में सुराख हो नही सकता,जरा एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों” दरअसल अपनी कड़ी मेहनत पढ़ाई में लगन के दम पर शैलेश का चयन एमबीबीएस डॉक्टरी पढ़ाई हेतु मेडिकल कॉलेज कोरबा में हुआ है।
बता दें उनके पिता का नाम निरंजन गुप्ता है जो पेशे से शिक्षक हैं,उनकी माता का नाम श्रीमती पूजा गुप्ता है जो की गृहणी हैं।यहां बताना लाजिमी होगा की होनहार शैलेश गुप्ता धरमजयगढ़ भाजपा मंडल के महामंत्री एवम सक्रिय युवा नेता शिशुपाल गुप्ता के भाई हैं।बहरहाल उनकी इस सफलता से पूरे परिवार सहित गांव क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।।