शासकीय महाविद्यालय लैलूंगा की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का ग्राम पोतरा में समापन।
हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
लैलूंगा । शासकीय संत गहिरा गुरु रामेश्वर महाविद्यालय लैलूंगा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की सात दिवसीय विशेष शिविर का आज समापन ग्राम पोतरा में हुआ। “नशा मुक्त समाज के लिए युवा” विषय पर, रासेयो इकाई सात दिवसीय विशेष शिविर के तहत ग्राम पोतरा में 12 दिसंबर से 18 दिसंबर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस सात दिवसीय शिविर के तहत रासेयो की टीम गांव में विभिन्न मुद्दों पर रैली, परियोजना कार्य, गांव के लोगों के साथ चर्चा तथा प्रत्येक शाम को विभिन्न मुद्दों पर नुक्कड़ नाटक जैसे जागरूकता कार्यक्रम किए गए। कार्यक्रम अधिकारी श्री मुकेश पटेल आज के समापन समारोह को सम्बोधित किए। समापन समारोह के तहत रासेयो के स्वयंसेवक द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए। ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्या श्रीमती प्रमिला साहू ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य एवं गतिविधियों तथा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम के बारे में बताया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच श्री मनमोहन सिंह के साथ उपसरपंच श्री जनार्दन प्रधान, क्षेत्र के बी डी सी, शाला समितियों के अध्यक्ष, समस्त पंच, शिक्षक गण, प्राध्यापकगण, कर्मचारीगण,समस्त ग्रामवासी तथा प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में सभी स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए तथा पंचायत की ओर से सभी रासेयो अधिकारियों तथा प्राध्यापकों को पुरस्कृत किया गया।