शराबबंदी के लिए महिलाएं हुई एकजुट तो ग्रामीण ने महिलाओ को दी गाली…धरमजयगढ़ थाने में लिखित शिकायत करने पहुंची महिलाएं
हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़ । धरमजयगढ़ के नजदीकी गांव भंडारीमुड़ा में रविवार को गांव की महिलाओं ने इकट्ठा होकर ग्राम पंचायत में शराबबंदी का संकल्प लेते हुए ग्राम को आदर्श ग्राम बनाने का निर्णय लिया। लेकिन गांव के एक युवक द्वारा उनके इस फैसले का विरोध करते हुए महिलाओ को गाली गलौज देना शुरू कर दिया गया
जिसके बाद गांव की कुछ महिलाए देर रात धरमजयगढ़ थाने पहुंची और इसकी लिखित शिकायत दी.गांव की महिलाओ ने बताया कि गांव में छोटे बच्चे भी नशे की गिरफ्त में आ रहे है साथ ही शराब की वजह से आयदिन घरों में झगड़ा झंझट होता है ऐसे में महिलाओ द्वार एक बैठक आयोजित की गई जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई।
बैठक में सर्वसम्मति से ग्राम में व्याप्त शराब खोरी की समस्या के निदान हेतु एकजुट होकर संपूर्ण ग्राम को इस सामाजिक बुराई से बचाने हेतू संकल्प लिया गया.लेकिन गांव का सूखसाय पिता मंगरू सिदार इसके खिलाफ है और इसिंकर में रविवार की रात जब गांव की महिलाए इस विषय को लेकर चर्चा कर रही थी
तो सुखसाय के द्वारा महिलाओ से गाली गलौज किया गया जिसके बाद गांव की कुछ प्रमुख महिला धरमजयगढ़ थाने पहुंची और इसकी लिखित शिकायत देकर उक्त व्यक्ति पर कार्यवाही की मांग कर रही है।