विधायक लालजीत को धन्यवाद देने पहुंचे ग्रामीणों ने भूपेश बघेल की सरकार और विधायक लालजीत के कामकाज की तारीफ की…कहा “बहुत अच्छा काम करीस कांग्रेस के सरकार”
हल्लाबोल 24. कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़ । आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अब कुछ दिन ही शेष बच गए है ऐसे में अब वर्तमान विधायक के कार्यकाल को लेकर ग्रामीण कितनी सराहना कर रहे है
इसका उदाहरण बुधवार को धरमजयगढ़ विधायक लालजीत के निवास वृंदावन में देखने को मिला जहां धन्यवाद देने पहुंचे किसानों ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के कामकाज की तारीफ करते हुए कहा कि ‘हमर सरकार बहुत अच्छा काम करिस है…किसानो ने बताया कि कांग्रेस की सरकार में भूपेघ बघेल ने किसानों, वनवासियों के लिए बहुत अच्छा काम किया है. उन्होंने बताया कि भूमिहीन खेतिहर मजदूरों को सरकार रुपये दे रही है.आपको बता दे की धरमजयगढ़ विधानसभा के कई किसान बुधवार को विधायक निवास पहुंचे हुए थे इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए किसानों ने बताया कि आज वो सब विधायक लालजीत को धन्यवाद देने पहुंचे हुए है और आगामी विधानसभा चुनाव में वो फिर से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने का भरोसा जताते हुए विधायक लालजीत को आशीर्वाद दिया इस दौरान किसानों ने क्या कहा आइए जानते है :-
आज हम सब किसान भूपेश सरकार और विधायक लालजीत को धन्यवाद देने आय है क्योंकि प्रदेश में जबसे कांग्रेस की सरकार आई है तबसे हम सब किसान बहुत खुश है जबकि भाजपा को सरकार ने हमसे छल किया था और ठगा था उनके द्वारा बोनस देने की बात कही गई थी लेकिन किसी तरह का बोनस नही मिला आज कांग्रेस की सरकार में हमे बोनस मिल रहा है.समर्थन मूल्य में भी वृद्धि हुई है.हम सब किसान भूपेश बघेल विधायक लालजीत और कृषि मंत्री को धन्यवाद देते है…मनबहाल राठिया,किसान
मैं भूमिहीन हु और मेरे पास जमीन नहीं है भूमिहीन को पहले कुछ भी नही मिलता था लेकिन भूपेश बघेल की सरकार और विधायक लालजीत के आशीर्वाद से आज मुझे सरकार के द्वारा इस योजना का लाभ मिल रहा है हम सब मिलकर धरमजयगढ़ में लालजीत को जिताने और प्रदेश में भूपेश की सरकार बनाने का संकल्प लेते है…भूमिहीन
आज हम सब किसान विधायक के पास उन्हे नवरात्रि की बधाई देने के साथ ही कांग्रेस की भूपेश सरकार और विधायक लालजीत को धन्यवाद देने आय है.इससे पहले जो भी सरकार रही उससे हमे फायदा कम होता था लेकिन भूपेश बघेल की राज में हम सभी किसानो को काफी लाभ मिल रहा है हम सब बहुत खुश है…किसान
आज हम हमारे विधायक लालजीत राठिया के पास भेंट मुलाकात करने आए थे ।छत्तीसगढ़ में पहले ऐसी कोई योजना नहीं थी जो युवाओं के माध्यम से युवा मितान क्लब का जो गठन हुआ है उससे ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं की छुपी हुई प्रतिभा को निखारने यह योजना कारगार साबित हो रही है चाहे वो वो खेलकूद हो या सांस्कृतिक या फिर सामाजिक गतिविधि हो सभी क्षेत्र में युवा अपनी पहचान बना रहे है…उमाशंकर राठिया,मुनुंद
भूपेश बघेल की सरकार से किसानो की आर्थिक स्थिति में बहुत सुधार हुआ है इससे पहले किसान डिफाल्टर हो चुके थे लेकिन छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आने से किसानो की आमदनी बढ़ी है.और जो किसान डिफाल्टर हुए थे आज उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है…किसान
इस दौरान ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ऋतुराज ने कहा है कि कांग्रेस सरकार की योजनाएं लोगों के विकास पर केन्द्रित है। कांग्रेस की सरकार ने छत्तीसगढ़ के लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने के लिए पिछले साढ़े 4 सालों में काम किया है। उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति को उभारने और उसे पल्लवित करने का काम किया है।मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा करने में कोई कसर बाकी नहीं रखी है। साथ ही कांग्रेस की नीतियां और विधायक लालजीत के कार्यक्रमों से लोगों को पहली बार महसूस हुआ कि यह सरकार हमारी सरकार है, यही हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है।