
विधायक लालजीत के आतित्य में धरमजयगढ़ में आयोजित पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन…फिर बनी विजेता….पढ़े खबर

हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क

धरमजयगढ़ । धरमजयगढ़ के दशहरा मैदान में आयोजित पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आज धूमधाम से समापन हुआ,और हर बार की तरह बेहतर प्रदर्शन दिखाकर इस बार भी धरमजयगढ़ की टीम ने इस सीरीज पर कब्जा किया

आपको बता दे की 8-8 ओवर के इस फाइनल मुकाबले में इला और धरमजयगढ़ टीम के बीच मैच खेला गया को बेहद रोमांचक मुकाबला रहा वहीं मैदान दर्शको से पूरी तरह भरा रहा

वहीं दर्शकों ने फाइनल मुकाबले का जमकर आनंद उठाया के दौरान खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन के लिए खेल प्रेमियों द्वारा चौकों छक्कों और लगातार विकेट पर इनामों के घोषणा की बौछार की गई

वहीं खिलाड़ी भी इस मैच में खेल प्रेमियों का दिल जीतने के साथ साथ उनके इनामों के भी हकदार बनकर अपने प्रतिभा का परिचय दिया
आतिशबाजी के साथ विधायक लालजीत का हुआ स्वागत

प्रतियोगिता के समापन समारोह में विधायक लालजीत बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए इस दौरान कांग्रेसियों और नगर के लोगो ने आतिशबाजी दूर करना नृत्य से उनका स्वागत किया

वहीं स्व चनेश राम राठिया की छायाचित्र पर धूप दीप जलाकर फाइनल मुकाबले की शुरुवात की गई,मैच के शुरू होने से पहले विधायक लालजीत ने बॉलिंग और बेटिंग दोनो का लुत्फ उठाया और खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया
फाइनल मुकाबले में इनकी रही उपस्थित

स्व चनेश राम राठिया की स्मृति में आयोजित इस प्रतियोगिता के समापन समारोह के अवसर पर विधायक लालजीत सिंह राठिया के साथ ब्लाक अध्यक्ष ऋतुराज सिंह ठाकुर,नगर पंचायत अध्यक्ष तरुणा श्याम साहू,नगर पंचायत उपाध्यक्ष टार्जन भारती,जनपद पंचायत अध्यक्ष पुनीत राठिया,उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल के साथ ही आयोजक समिति स्थानीय जनप्रतिनिधि,खेल प्रेमी और भारी संख्या में दर्शको की उपस्थिति रही।।




