विकासखंड स्रोत समन्वयक के सेवानिवृत होने पर विदाई एवं सम्मान समारोह का आयोजन
हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
भरतलाल साहू की रिपोर्ट
धरमजयगढ़। बीआरसी कार्यालय में बड़े ही गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमें विकासखंड स्रोत समन्वयक नीलांबर प्रसाद बिशी के सेवानिवृत होने पर विदाई एवं सम्मान किया गया। समारोह में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धरमजयगढ़ डिगेश पटेल ने बिशी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि निर्वाचन कार्यों में इनका विशेष सहयोग मिला। शासकीय ड्यूटी के दौरान परिवार एवं समाज के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पाता है। अब इनके अनुभवों का परिवार एवं समाज को लाभ मिलेगा।
समारोह में शामिल प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा उपाध्यक्ष टीकाराम पटेल ने कहा कि शासकीय सेवा में रहते हुए बिशी कभी विवादास्पद नहीं रहे। सेवानिवृत के सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक, सेवा क्षेत्र के साथ साथ राजनीतिक क्षेत्र में भी आगे बड़ कर कार्य कर सकते हैं। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि बिशी सर का जीवन स्वस्थ एवं मस्त रहे। समारोह में अनेक प्राचार्यों ने नीलांबर प्रसाद के साथ किए हुए कार्यों को याद किया। खंड शिक्षा अधिकारी रविशंकर सारथी ने भी उनके कार्यों को याद करते हुए आगे भी प्रेरणा और मार्गदर्शन देते रहने का आग्रह किया।
सम्मान समारोह से अभिभूत नीलांबर प्रसाद ने सभी अधिकारियों, सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मेरा कार्यकाल जो निर्विवाद रूप से पूर्ण हुआ उसमें आप सभी का सुझाव एवं सहयोग का विशेष योगदान रहा है। बता दें कि नीलांबर प्रसाद ग्राम मेडरमार में जन्मे पले बढ़े एवं धरमजयगढ़ से ही शिक्षा प्राप्त किए। 1982 में शिक्षक के रूप में कटघोरा क्षेत्र में पहली नियुक्ति हुई। जिसके बाद पदोन्नति होने के बाद धरमजयगढ़ के खम्हार में पदस्थ रहे। वहीं 2016 से विकासखंड स्रोत समन्यवक के पद कार्य करते हुए 31 जनवरी 2024 को सेवानिवृत हुए हैं।