विकसित भारत संकल्प यात्रा: बड़ी संख्या में जुड़ रहे ग्रामवासी, केन्द्र सरकार की योजनाओं का ले रहे लाभ
हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
अब तक शिविर में 1 लाख से अधिक लोग हो चुके शामिल,मेरी कहानी-मेरी जुबानी के माध्यम से लाभार्थी कर रहे अनुभव साझा
रायगढ़/ विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी लेने बड़ी संख्या में ग्रामवासी जुड़ रहे है। इस दौरान जिले के 106 ग्राम पंचायतों में लगाये गये शिविर के माध्यम से अब तक 01 लाख 3 हजार 40 लोग शामिल हो चुके है। जिसमें से 56 हजार 677 महिलाएं शामिल है। केन्द्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों ने शिविर के माध्यम से मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत अपने अनुभव साझा किए और योजनाओं का लाभ लेने हेतु अन्य लोगों को प्रेरित किया। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार की योजनाओं से नागरिकों को जागरूक करने एवं शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा की मोबाईल वैन आज रायगढ़ जिले के विभिन विकासखंड के ग्राम पंचायत में पहुंची।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मोबाईल वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदेश का वाचन किया गया। इस अवसर पर सभी ने विकसित भारत के लिए संकल्प लिया एवं चलचित्र के माध्यम से विकसित भारत के उद्देश्य की जानकारी ली। वैन के माध्यम से कृषि गतिविधि, ड्रोन डेमोंस्ट्रेशन व स्वाईल हेल्थ कार्ड डेमोंट्रेशन का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर अतिथियों एवं ग्रामीणों ने विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं की जानकारी देने के लिए लगाए गए स्टाल का अवलोकन किया।
ऑन-स्पॉट मिल रही सेवाएं
विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत ऑन-स्पॉट सेवाएं मिलेगी। इनमें स्वास्थ्य शिविर, टीबी परीक्षण, एनसीडी, जनजातीय क्षेत्रों में सिकल सेल एनीमिया स्क्रीनिंग, पीएम उज्जवला नवीन पंजीयन, मेरा भारत स्वयंसेवक पंजीयन, आधार अपडेशन, स्टार्टअप इंडिया/स्टैंडअप इंडिया, मुद्रा लोन/पीएम स्वनिधि, डेटा पोर्टल में जानकारी अपलोड करना है।