विकसित भारत संकल्प यात्रा : केन्द्र शासन की योजनाओं का लाभ उठा रहे जिलेवासी
हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
किसी का बना आयुष्मान व केसीसी कार्ड, किसी को मिली धुएं से मुक्ति तो किसी को मिला पक्का मकान45 हजार से अधिक लाभार्थियों ने मेरी कहानी-मेरी जुबानी के माध्यम से साझा किए अनुभव
रायगढ़/ विकसित भारत संकल्प यात्रा केन्द्र शासन की योजनाओं को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से चलाई जा रही है, ताकि योजनाओं का लाभ लक्षित हितग्राहियों तक समयबद्ध तरीके से मिल सके। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के माध्यम से एक स्थान पर शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है और छूटे हुए हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं से जोड़कर लाभान्वित किया जा रहा है।
इसी कड़ी में अब तक हुए 456 ग्राम पंचायतों में शिविर के दौरान 45 हजार 443 लाभार्थियों ने केन्द्र शासन की योजनाओं से मिले लाभ को विकसित भारत संकल्प यात्रा में मेरी कहानी-मेरी जुबानी के माध्यम से अनुभव साझा कर रहे है।
विकसित भारत संकल्प यात्रा से जरूरतमंदों को मिल रहा फायदा
जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से सभी जरूरतमंदों को फायदा मिल रहा है। आयुष्मान भारत योजना के तहत नि:शुल्क चिकित्सा सेवा हो, उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाला फ्री गैस चूल्हा
अथवा अन्य योजनाओं के तहत हर जरूरतमंदों तक लाभ पहुंच रहा है। शिविर के दौरान अधिकारी और कर्मचारी यहां उपलब्ध रहते हैं, जो केंद्र सरकार की सभी योजनाओं से लोगों को जोड़ते हैं।
शिविर में अनुभव साझा कर रहे लाभार्थी
विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में ऐसे सभी लाभार्थी जिन्हें केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ मिला है वे मेरी कहानी-मेरी जुबानी के माध्यम से अपना अनुभव साझा कर रहे है। इसी कड़ी में धरमजयगढ़ विकासखण्ड के श्रीमती लीलावती राठिया ने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनने से उनको फायदा मिला।
उन्होंने बताया कि पेट में तकलीफ होने पर उन्होंने आयुष्मान कार्ड के माध्यम से ऑपरेशन करवाया, जिसमें एक रूपया भी खर्चा नहीं हुआ। वहीं गांव के एक अन्य महिला जिन्हें उज्जवला योजना का लाभ मिला है। उन्होंने बताया कि पीएम उज्जवला योजना से अब धुएं से मुझे मुक्ति मिली है। अब हमें न तो लकड़ी लेने जंगल जाना पड़ता है और न ही गैस चूल्हे में खाना बनाने में किसी प्रकार की तकलीफ हो रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया।