वार्षिक परीक्षा परिणाम को सुधारने के लिए कोतरा में शुरू हुआ मिशन परीक्षा अभियान 2024
हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़ । स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोतरा के हिंदी माध्यम में विद्यार्थियों के वार्षिक परीक्षा परिणाम को सुधारने के लिए मिशन परीक्षा अभियान की शुरुआत आज से की गई मिशन परीक्षा अभियान के तहत कक्षा 9 वी से 12वीं के प्रत्येक छात्र को प्रत्येक विषय का एक पेज अभ्यास करके कम से कम 6 पेज प्रतिदिन कॉपी में लिखकर आना है, जो विद्यार्थी सबसे अधिक अभ्यास करके आएगा उसे शाम की प्रार्थना सभा में पेन देकर प्रोत्साहित किया जाएगा ।
मिशन परीक्षा के नोडल आर सी नवनीत सहायक नोडल व्याख्याता बीर सिंह ने प्राचार्य जे . एल.नायक के नेतृत्व में प्रत्येक कक्षा से जो सबसे अधिक अभ्यास करके आया था उन विद्यार्थियों को आज पेन देकर प्रोत्साहित किया। कक्षा नवमी से कक्षा अध्यापक अनीता रजनी एक्का ,विनोद कुमार पटेल , कक्षा दसवीं, व्याख्याता श्यामा पटेल, कक्षा ग्यारहवीं से वरिष्ठ व्याख्याता एस. आर.गुप्ता और माधुरी नायक , कक्षा 12वीं से आंसु खूंटे , भारती खांडेकर ने विद्यार्थियों के बेहतर रिजल्ट सुधारने के लिए कमर कसी।
व्याख्याता वीर सिंह ने कहा विद्यार्थियों को लिखने का अभ्यास होना बहुत जरुरी है, कोविड के समय से विद्यार्थियों में लिखने की क्षमता कम हुई है , इसी में सुधार लाने के लिए मिशन परीक्षा अभियान की शुरुआत हुई। इससे विद्यार्थियों के लेखन शैली में काफी सुधार होगा। निश्चित रूप से वार्षिक परीक्षा का परिणाम अच्छा होगा। सभी विद्यार्थियों ने शपथ ली कि मैं विद्यालय प्रतिदिन आऊंगा और विद्यालय के सारे नियमों का पालन करूंगा।
अनुपस्थित विद्यार्थियों को भी मुख्य धारा में लाने के लिए विद्यालय लगातार प्रयासरत है , जो विद्यार्थी अनुपस्थित हो रहे हैं उनको प्रतिदिन कॉल करके उनके पालक को बताया जा रहा है, इसके लिए भी व्यख्याता तृप्ति अग्रवाल के नेतृत्व में एक टीम तैयार की गई है। जो गांव गांव में भ्रमण कर विद्यार्थियों को मुख्य धारा में लाने के लिए हमेशा प्रयासरत रहेगी।इस मिशन को सफल बनाने में सभी का योगदान सराहनी रहा।