वन विभाग ने आयोजित किया वन महोत्सव कार्यक्रम,मुख्य अतिथि रहे विधायक का बाजेगाजे के साथ हुआ स्वागत
हल्लाबोल 24. कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़ । धरमजयगढ़ के उदउदा गांव में आज वन विभाग के द्वारा वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे क्षेत्रीय विधायक लालजीत सिंह राठिया बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए इस दौरान विधायक का स्वागत ग्रामीणों ने बाजेगाजे के साथ धूमधाम से किया कार्यक्रम की शुरुवात छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर धूप दीप दिखाकर किया गया
जिसके बाद कार्यक्रम में शामिल मुख्य अतिथि सहित समस्त अतिथियों का स्वागत किया गया इस दौरान धरमजयगढ़ डीएफओ अभिषेक जोगावत सहित वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहे।वन महोत्सव के इस कार्यक्रम में वनों के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
विधायक लालजीत ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए अपने संबोधन में कहा की हम सभी को एकजुट होकर पेड़ पौधे लगाने चाहिए पेड़ कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित कर ऑक्सीजन देते है।इन्ही पेड़ो के नीचे बुजुर्गो ने विश्व कल्याण के लिए साधना की उन्होंने आगे बताया कि वन महोत्सव पर लोग पौधे लगाते हैं और अधिक लोगों को प्रोत्साहित करते हैं कि वो सब मिलकर विभिन्न वृक्षारोपण अभियान भी चलाए।पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने और ग्रह पर मनुष्यों को ऑक्सीजन प्रदान करने में पेड़ और जंगल बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
वहीं कार्यक्रम में वन मंडल अधिकारी अभिषेक जोगावत ने कहा की वन महोत्सव सप्ताह एक अनुस्मारक है कि हमें वनों की रक्षा करनी चाहिए और वनों की कटाई को रोकना चाहिए और पर्यावरण संरक्षण के नियमो का पालन करना चाहिए।कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष निराकर पटेल, कांग्रेस की जिला पदाधिकारी यूसुफ छाया सहित कांग्रेस के पदाधिकारी और ग्रामीणों की उपस्थिति रही