लैलूंगा एकलव्य समिति के अध्यक्ष आशीष कुमार शामिल हुए दिल्ली के वावटॉक प्रोग्राम में l
हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
लैलूँगा । देश की राजधानी दिल्ली में वावटॉक की शुरुआत हुई जिसमें देश के विभिन्न जगहों से अलग-अलग सेक्टर के लोग शामिल हुए l जिसमें लैलूँगा रायगढ़ से एजुकेशन सेक्टर से आशीष कुमार एकलव्य समिति के अध्यक्ष को शामिल होने का मौका मिला जिससे इस क्षेत्र के लोगों के लिए यह बहुत ही गर्व की बात है हमारे देश में वॉव टॉक की शुरुआत अच्छी और सकारात्मक पहल के लिए की गई है जिसमें विभिन्न प्रकार के कई सेक्टर के लोग यहां पहुंचकर अपनी सकारात्मक कार्य और पहल के बारे में जानकारी देते हैं l
जिससे देश की युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिल सके और वह अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सके इस पहल की शुरुआत देश की राजधानी दिल्ली में 15 सितंबर को पहला प्रोग्राम होटल ताज पैलेस से की गई है और आने वाले समय में पूरे देश के सभी प्रदेशों में इस प्रोग्राम की शुरुआत की जाएगी विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों को यहां एक बड़े प्लेटफार्म में अपनी बात रखने का माध्यम मिलेगा और साथ ही सकारात्मक पहल करने का मौका मिलेगा इस प्रोग्राम के माध्यम से भारत में आत्मनिर्भर भारत कौशल विकास महिम को बढ़ावा देना है l देश के मशहूर एंकर सिमरन आहूजा ने इस प्रोग्राम में सभी लोगों का स्वागत किया और सभी सेक्टर के लोगों से बात की साथ ही रायगढ़ छतीसगढ़ क्षेत्र से स्टार स्पीकर के अवार्ड से आशीष कुमार को नवाजा गया l इस प्रोग्राम में आशीष कुमार ने एकलव्य परिवार की ओर से सभी को धन्यवाद एवं आशीर्वाद बनाए रखने की कामना की l