लगातार दो रातों से ओंगना सरपंच की बाडी में पहुंच रहे दो जंगली हाथी…..सरपंच ने विभाग के व्हाट्स ग्रुप को दी जानकारी
धरमजयगढ़ । धरमजयगढ़ के वन मंडल में हाथियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है जो विभागीय जानकारी के मुताबिक वर्तमान में लगभग 150 के आंकड़े दर्शाती है जिसमे हाथियों की सबसे अधिक संख्या धरमजयगढ़ रेंज के आसपास बताई जा रही है जो यहां के जंगलों में सबसे अधिक हाथियों के दल विचरण कर रहा है जिसे लेकर एक तरफ जहां क्षेत्र के ग्रामीणों को अपनी फसल की चिंता लगी है तो वहीं विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की भी नींदें उड़ी हुई है।
बहरहाल धरमजयगढ़ विकासखंड से लगे ग्राम ओंगना में बीती दो रातों से हाथी दानापानी की तलाश में पहुंच रहे है और आम कटहल की फसलों से अपनी भूख मिटा रहे है जिसकी जानकारी ओंगना के सरपंच रामदयाल राठिया ने वन विभाग के हाथी ग्रुप में बताई है।उन्होंने लिखा है की लगातार दो रातों से उनके यहां दल से अलग होकर दो जंगली हाथी पहुंच रहे है और बाडी में लगे आम और कटहल की फसल को नुकसान पहुंचा रहे है।
आपको बता दे की बीते दिनों छाल रेंज में एक हाथी के बच्चे की मौत का मामला सामने आया था जिसके बाद से विभाग के अधिकारी कर्मचारी अलर्ट होकर हाथी और मानव दोनो की सुरक्षा को लेकर लगातार हाथी की मॉनिटरिंग की बात कह रहे है ताकि आने वाले समय में कोई अनहोनी न हो किंतु विभाग के हजार कोशिशों के वावजूद इस तरह की घटना सामने आ रही है जो चिंता का विषय बना हुआ है।