लक्ष्य के प्रति खुद में समर्मण की भावना जागृत करना आवश्यक-SDM गगन शर्मा
हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
एग्जाम में सफलता पाने के लिए कोई शार्टकट रास्ता नहीं, मेहनत जरूरी,बड़ी संख्या में प्रतिभागी हुए शामिल, सेमीनार के माध्यम आगे की तैयारी के लिए मिल रहा बेहतर मार्गदर्शन,कलेक्टर श्री सिन्हा की पहल पर जिला ग्रन्थालय में आयोजित हो रहा कैरियर गाइडेंस सेमीनार—
रायगढ़/ कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा की पहल पर जिले में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के मार्गदर्शन के लिए प्रत्येक शुक्रवार को जिला ग्रन्थालय में कैरियर गाइडेंस सेशन आयोजित किया जा रहा है। जिसमें जिले में पदस्थ आईएएस, आईपीएस सहित अन्य अधिकारी छात्रों से रूबरू होकर अपने अनुभव साझा करते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों को सफलता के टिप्स दे रहे है। इसी कड़़ी में आज जिले में रायगढ़ एसडीएम के पद पर पदस्थ गगन शर्मा प्रतिभागियों के बीच उपस्थित हुए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रतिभागी को अपने कैरियर के लिए दृढ़ संकल्पित होना जरूरी है। जिसके लिए लक्ष्य के प्रति खुद में समर्मण की भावना जागृत करना आवश्यक है। तभी लक्ष्य प्राप्ति की राह आसान होगी। उन्होंने कहा कि अगर कोई प्रतिभागी कैरियर को लेकर कंफ्यूज है तो वह नकारात्मकता से घिरा रहता है।
लेकिन अगर सही समय पर वह कैरियर का चुनाव कर लेता है तो उसे नकारात्मकता से छुटकारा मिलता है और उसकी जिंदगी में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। किसी भी लक्ष्य को हासिल करने के लिए सकारात्मक ऊर्जा का होना बेहद जरूरी है। इस बात का विशेष ध्यान दें कि किसी भी परीक्षा में पास करने के लिए कोई शार्टकट रास्ता नहीं है, उसके लिए पूरी लगन से मेहनत करके पढ़ाई करना जरूरी है। कई बार छात्र अपने दोस्तों की वजह से या पैरेंट्स के दबाव में आकर कैरियर का चुनाव कर लेते है। फिर कुछ सालों के बाद उन्हें एहसास होता है कि गलत कैरियर में आ गए है तो वे फिर से अपने इंट्रेस्ट वाले कैरियर में आगे बढऩे की कोशिश करते है। जिसकी वजह से उनका समय एवं पैसे दोनों खर्च होते है। इसलिए समय का सदुपयोग करते हुए सही दिशा में अपने कैरियर को चुनते हुए आगे बढ़े। इस दौरान एसडीएम श्री शर्मा ने उपस्थित प्रतिभागियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का जवाब दिया
एवं उनकी जिज्ञासा का समाधान भी किया। इस अवसर पर सहयोग एकडेमी संचालक श्री अबरार हुसैन, केन्द्र समन्वयक श्री मनोज पटेल, लाईब्रेरिन श्री अशोक पटेल, श्री दीपक सिंह सहित लाईब्रेरी के अन्य स्टॉफ एवं प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे बड़ी संख्या में प्रतिभागी शामिल हुए थे।
प्रतिभागियों ने कहा आगे की तैयारी के लिए मिल रहा बेहतर मार्गदर्शन
जिला ग्रंथालय में आयोजित कैरियर गाईडेंस सेमीनार में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे बड़ी संख्या में प्रतिभागी शामिल हुए थे। जिसमें सीजीपीएससी की तैयारी कर रहे सचिन मेश्राम, अक्षय देवांगन, अनिता विश्वकर्मा एवं मोनिका शर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा प्रति सप्ताह होने वाले इस सेमीनार के माध्यम से हम सबको आगे पढ़ाई की तैयारी के लिए एक बेहतर मार्गदर्शन मिल रहा है। जिले में पदस्थ आईएएस, आईपीएस सहित अन्य अधिकारी यहां आकर हमें अपने जीवन में सफलता के मुकाम तक पहुंचने के लिए टिप्स दे रहे है। आज हमारे बीच रायगढ़ एसडीएम सर पहुंचे थे। उन्होंने सीजीपीएससी पढ़ाई करके इस मुकाम तक कैसे पहुंचे उस अनुभव को हमारे बीच साझा किये। जिसे हम सबसे ने आत्मसात किया। इस दौरान सभी प्रतिभागियों ने कलेक्टर एवं जिला प्रशासन का आभार जताया।