रुठे इंद्र देव को मनाने के लिए ग्रामीणों ने किया पूजापाठ तो रात में हुई झमाझम बारिश…लेकिन विद्युत व्यवस्था को लेकर परेशान हुए लोग..पढ़िए क्या है पुरी खबर
हल्लाबोल 24. कॉम पर का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़ । पिछले कई दिनों से बारिश न होने से क्षेत्र के किसानों व लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था दिनभर उमस व तेज धूप से लोग हलाकान हो रहे थे। ऐसे में सोमवार को धरमजयगढ़ के पोटिया गांव के ग्रामीण रूठे हुए इंद्र देव को मनाने के लिए कई जतन किए और विधि विधान से कलश यात्रा निकालकर भगवान इंद्र का पूजन-पाठ किया गया
जिसके बाद देर शाम भगवान इंद्र की मेहरबान हुए और रात मे धरमजयगढ़ सहित ग्रामीण क्षेत्रों में हुई बारिश से लोगों को राहत महसूस हुई।जिससे ग्रामीणों का मानना है कि ये सोमवार को हुई इंद्र देव के पूजापाठ का असर है।हालाकि मौसम विभाग के अनुसार अभी एक दो दिन क्षेत्र में बारिश के अनुमान लगाए जा रहे है।
जिससे लोगो द्वारा अच्छी बारिश का अंदाजा लगाया जा रहा है। आपको बता दे बारिश न होने से किसानों के साथ अन्य लोगों की परेशानियां बढ़ती जा रही है। क्षेत्र में अभी भी अच्छे मानसून व जोरदार बारिश की दरकार है।
बारिश के साथ बढ़ी बिजली की समस्या,लोग परेशान
सोमवार की रात हुई बारिश के साथ ही पूरे नगर सहित आसपास की बिजली गुल हो गई और रात भर बिजली गुल रहने से लोगो को हलाकान होते देखा गया और अपनी इस परेशानी को कई लोगो ने सोशल मीडिया के माध्यम से व्यक्त किया वहीं सुबह सुबह ले दे कर किसी तरह विद्युत विभाग ने बिजली कुछ घंटों के लिए दी लेकिन सुबह होने के साथ ही फिर से विद्युत व्यवस्था ठप हो गई जिससे नगरवासियों सहित ग्रामीण क्षेत्र के लोगो में भारी नाराजगी देखी गई आपको बता दे विद्युत व्यवस्था ठप होने के कारण एक तरह जहां कई तरह के विभागीय कार्य प्रभावित हो रहे है वहीं किसानों सहित सुबह से बढ़ती उमस को लेकर आमजनमानस भी हलाकान दिखाई दिए