रायगढ़ जिले में धूमधाम से मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस,विधायक लालजीत मांदर और मंजीरे की थाप पर जमकर थिरके
हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़ । रायगढ़ जिले में बुधवार को धूमधाम से विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया। इस बीच जनता के विधायक भी जमकर थिरके। बड़ी संख्या में वन बाहुल्य क्षेत्रों में रहने वाले आदिवासियों को उनके जमीन के पट्टे दिए गए। साथ ही खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में विधायक लालजीत राठिया मांदर और मंजीरे की थाप पर थिरकते हुए भी नजर आए।
वे कलाकारों के बीच अचानक पहुंचकर मंजीरा बजाया। इसके अलावा जमकर थिरकते नजर आए। इसके बाद मांदर बजाते हुए कलाकारों का हौसला भी बढ़ाया।अलग-अलग योजनाओं के तहत आदिवासियों द्वारा किए गए कार्यों के लिए उन्हें पुरस्कार भी दिया गया। इसके साथ आदिवासियों को राशि के साथ पट्टे दिए गए।धरमजयगढ़ विधायक लालजीत राठिया ने कहा, कोई भी सरकार आदिवासियों के सम्मान के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित नहीं करती थी। लेकिन भूपेश बघेल की सरकार ने विश्व आदिवासी दिवस के दिन आदिवासियों का सम्मान बढ़ाया है।
उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में विकास संबंधी कई कार्यों की सौगात दी गई है।आदिवासी बहुल विधानसभा धरमजयगढ़ से आई हैंडबॉल खिलाड़ी धनेश्वरी राठिया ने भी अपने सम्मान पर खुशी जताते हुए कहा कि उनके क्षेत्र में अगर और सुविधाएं मिल जाएं, तो वो अपना खेल निखारकर और बेहतर प्रदर्शन करेंगी।