राज्य शासन ने 77 तहसीलदार और 132 नायब तहसीलदारों का किया ट्रांसफर, रायगढ़ के तहसीलदार अनूज पटेल और प्रेमा मिंज समेत 5 नायब तहसीलदारों का भी तबादला.. देखें सूची
हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क ब्यूरो । भूपेश सरकार ने विधानसभा चुनाव के पहले छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों का तबादला किया है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग छग शासन द्वारा जारी आदेश 77 तहसीलदारों और 132 नायब तहसीलदारों का ट्रांसफर आदेश जारी हुआ है। ट्रांसफर आदेश में रायगढ़ जिले से तहसीलदार भी अनुज पटेल का धमतरी एवं श्रीमती प्रेमा मिंज का बलौदाबाजार-भाटापारा तबादला किया गया है वहीं रायगढ़ जिले के 5 नायब तहसीलदारों का भी ट्रांसफर किया गया है। जारी आदेश में लीलाधर चन्द्रा का बिलासपुर, पुष्पेन्द्र कुमार राज का जांजगीर-चांपा, सुश्री रॉकी एक्का का बलरामपुर-रामानुजगंज, रामसेवक सोनी का कोरबा और प्रकाश पटेल का बलौदाबाजार-भाटापारा तबादला किया गया है।इसी कड़ी में बिलासपुर से तहसीलदार श्रीमती तुलसी राठौर और शिवम पाण्डेय का रायगढ़ तबादला किया गया है तो वहीं नायब तहसीलदार महेंद्र कुमार लहरें सुकमा से, सुश्री नेहा कौशिक बिलासपुर से, शिवनंदन साकेत कबीरधाम से और सहोदर राम जशपुर से रायगढ़ आ रहे हैं।