राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते पहुंचे रायगढ़
पत्रकारवार्ता में कोंग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला
रायगढ़ से गुरुचरण सिंह राजपूत
केंद्रीय इस्पात राज्य एवं ग्रामीण विकास मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते अपने एक दिन के दौरे पर रायगढ़ पहुंचे। इस दौरान यहां स्थित अंश होटल में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित की गई जिसमे जिलेभर के पत्रकार उपस्थित रहे।इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। साथ ही कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस सरकार पिछले 4 सालों में कोई खास काम नहीं कर पाई। इसका जवाब इन्हें छत्तीसगढ़ की जनता देगी।उन्होंने कहा कि आजादी के बाद अब तक जितना भी विकास कार्य हुआ है सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के कार्यकाल में हुआ है।मोदी ने भारत के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
उन्होंने कहा की भारतमला परियोजना के अंतर्गत पूरे छत्तीसगढ़ में गुणवत्ता युक्त सड़को का जाल बिछाया जा था है।जहां भी एनएच के निर्माण कार्यों में देरी या लापरवाही बरती जा रही है तत्काल निर्माण एजेंसियों पर कार्यवाही हो रही है।राज्यमंत्री ने बताया की रायगढ़ में 100 बिस्तर वाला श्रम अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है।इसके निर्माण के लिए फंड की कोई कमी नहीं है।भाजपा मोदी सरकार के नौ साल के कार्यकाल में को भी विकास हुए है उसे जनता तक लेकर जा रही है।जिसमे तीन तरह के दल बनाय गए है। जो निर्माण कार्य की प्रगति देखने,उसे समय पर पूरा कराने के साथ ही आम जनता और उत्कृष्ट कार्य
करने वालो तक पहुंच रही है। भगवान राम को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा की प्रभु श्री राम आस्था का केंद्र है।जबकि भूपेश सरकार केवल नाम का सहारा लेकर काम कर रही है।वहीं भाजपा सरकार अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कर रही है जिसे पूरा देश देख रहा है।इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक वरिष्ठ भाजपा नेता सुनील रामदास,भाजपा जिलाध्यक्ष उमेश अग्रवाल पूर्व विधायक विजय अग्रवाल,जगन्नाथ पाणिग्रही सहित अन्य नेता मौजूद रहे।