रथ यात्रा को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित शांति समिति की बैठक
रायगढ़ । शहर में 20 जून से प्रारंभ होने वाले रथ यात्रा महोत्सव को लेकर आज पुलिस कंट्रोल रूम रायगढ़ में प्रशासन, पुलिस, नगर निगम, विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ जगन्नाथ मंदिर ट्रस्ट तथा विभिन्न रथ यात्रा समिति के आयोजकगण के साथ शांति समिति बैठक रखा गया था । बैठक में रथयात्रा दौरान मार्ग एवं सुरक्षा व्यवस्था, साफ सफाई इत्यादि कई प्रमुख बिंदुओं पर अधिकारियों व आयोजक समिति के सदस्यगण आपस में चर्चा कर रथ यात्रा महत्सव को शांति एवं सद्भाव पूर्वक संपन्न कराने के संबंध में चर्चा किये । आयोजन समिति द्वारा बैठक में जानकारी दी गई कि 20 जून को राजापारा स्थित जगन्नाथ मंदिर रायगढ़ के समक्ष संपूर्ण पूजा पाठ एवं अन्य परंपरागत कार्यक्रम उपरांत भगवान श्री जगन्नाथ, सुभद्रा एवं बलभद्र रथारूढ होंगे जिनका श्रद्धालुगण दर्शन कर सकेंगे । दूसरे दिन 21 जून को भव्य रथ यात्रा राजा महल प्रांगण से निकलेगी जो नगर के मुख्य मार्ग चांदनी चौक- पैलेस रोड- मुंशी गली-गांजा चौक से होते गायत्री मंदिर पहुंचकर विश्राम कर रथ समापन किया जावेगा । बैठक में एसडीएम श्री गगन शर्मा, सीएसपी अभिनव उपाध्याय तथा डिप्टी कमिश्नर श्री सुतीक्षण यादव द्वारा उपस्थित उपस्थित अधिकारियों एवं आयोजन समिति के सदस्यों से चर्चा कर रथ यात्रा के लिये व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा गया । नगर पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव उपाध्याय बताए कि रथ यात्रा को लेकर मुख्यालय में उपलब्ध पुलिस बल के अलावा सब डिविजन का अतिरिक्त बल उपस्थित रहेगा । रथ के गुजरने वाले मार्ग में पुलिस जवानों की तैनाती के साथ पूरे शहर के प्रमुख चौंक-चोराहों में पुलिस व्यवस्था लगाई गई है तथा पुलिस पेट्रोलिंग निरंतर भ्रमण में रहेगा । कल रथ के पूर्व मार्ग में मार्किंग, साफ सफाई का काम पूर्ण कर लिया जावेगा । अधिकारियों ने आमजन से अपील है कि रथयात्रा के रूट में खड़ी करने वाले वाहन यात्रा के पूर्व अन्यत्र जगह व्यवस्थित कर प्रशासन का सहयोग करेंगे । सभी ने प्रतिवर्षानुसार शांति व सद्भावना पूर्ण रथयात्रा महोत्सव नगर में संपन्न करने कहा गया । शांति समिति की बैठक में एसडीएम श्री गगन शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव उपाध्याय, डिप्टी कमिश्नर श्री सुतीक्षण यादव, ट्राफिक डीएसपी श्री सुशांतो बनर्जी, प्रोविजनल डीएसपी अमन लखीसरानी, नगर पालिक निगम व विद्युत विभाग के अधिकारीगण, आयोजन समिति जगन्नाथ मंदिर ट्रस्ट राजापारा के सीपी पंडा, जगन्नाथ मंदिर राजापारा के नारायण मिश्रा, प्रगति कला मंदिर सोनारपाड़ा के आशीष जायसवाल, प्रवीण केशरवानी, नेमश चंद्र गुप्ता, विलिस गुप्ता किरण कुमार पंडा व अन्य सदस्यगण के साथ शहर के सभी थाना प्रभारी तथा थाना प्रभारी पुसौर, मीडिया के साथी उपस्थित थे ।