यहां की बेटियों को ससुराल में कहा जाता है “टोनाही” अब गांव का नाम बदलने जिला कलेक्टर से की गई मांग
हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़ । आज हम रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ जनपद अंतर्गत कापू तहसील में स्थित एक ऐसे ग्राम पंचायत की बात करने जा रहे हैं, जिसका नाम असवैधानिक है,जी हां यहां हम बात कर रहे हैं”टोनाहीनरा “”ग्राम पंचायत की जिसके नाम बदलने के लिए बीजेपी के शासन काल में पूर्व सरपंच कलिस्ता एक्का एवम ग्राम के नागरिकों ने पूर्व विधायक एवम संसदीय सचिव स्वर्गीय ओम प्रकाश राठिया को आवेदन दिया गया था,
किंतु बीजेपी सरकार के 15 साल उस शासन काल में भी इस गांव का नाम नही बदल जा सका।अब वर्तमान सरपंच अभय एक्का, द्वारा भी मौजूदा भूपेश सरकार के मंत्री गणों सहित जिला जनपद पंचायत रायगढ़ कलेक्टर को आवेदन किया गया है, जिसमे ग्राम सभा में प्रस्तावित कागजात भी ग्राम वासियों ने सौंपा था।
वहीं वर्तमान शासन के पांच वर्ष बीतने को है ,लेकिन अब तक प्रदेश में कांग्रेस सरकार द्वारा भी टोनाहीनारा ग्राम पंचायत का नाम नही बदला जा सका है,जो की इसे भारी विडंबना ही कहेंगे।इस संबध में ग्राम पंचायत सरपंच अभय एक्का ने बताया की, विगत 20,सालो से गांव का नाम टोनाही नारा गैर कानूनी नाम है, जिसे हटाना जरूरी है।क्यूंकि दरअसल जब ग्राम की बेटियां शादी होकर दूसरे ग्राम जाति है
तब उस बेटी बहु को गांव के नाम से संबोधित करते हुए टोनाही बोला जाता है। इस बात से समाज में बेटि बहुओं को बहुत बुरा लगता हैं, इस बात को लेकर यहां की तमाम महिलाओं ने आवाज उठाए हैं। और इस गांव के मौजूदा असंवैधानिक नाम को हटा कर नया नाम राजीवनगर या उदयपुर रखने का प्रस्ताव रखा है, जिले के संवेदन1शील कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा से ग्राम पंचायत की महिलाओं ने नाम बदलने की गुहार लगाई है।यहां बताना लाजिमी है की,जिला पंचायत सीईओ, एवम संस्कृति विभाग के मंत्री अमरजीत भगत द्वारा पत्र के मध्यम से रायगढ़ कलेक्टर को अवगत कराते हुए पत्र ग्राम पंचायत सरपंच को मिला है,
किंतु अभी तक गांव के असंवैधानिक नाम “”टोनाहीनारा,””पंचायत के नाम को नही बदले जा सका है।इस विषय को लेकर कई बार समाचार न्यूज चैनल वालों ने भी इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित कर चुके हैं।ऐसे में अब देखना है की जिले के वर्तमान संवेदनशील कलेक्टर संज्ञान लेते हुए नाम बदलने की कार्यवाही को आगे बढ़ाते हैं,या फिर इस मुद्दे को ठंडे बस्ते में डालकर भूल जाते हैं!हालांकि ग्रामवासी महिलाओं को रायगढ़ कलेक्टर से काफी उम्मीदें हैं।