मोबाइल पटकने की बात से नाराज छात्रा ने किया जहर का सेवन..मौत
हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़। आपसी विवाद में युवक ने मोबाइल फोन पटक दिया तो गुस्साई छात्रा ने कीटनाशक दवा पीकर असमय अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मामूली कलह में किशोरी द्वारा खुदकुशी का यह दुखद घटना कापू थाना क्षेत्र का है।
जिसकी पुलिस छानबीन कर रही है। आपको बता दें कि कापू से 23 किलोमीटर दूर ग्राम पेलमा में रहने वाले सूरजभान राठिया की 17 वर्षीया बेटी कु. कांति राठिया अपने जीजा के यहां खम्हार में रहते हुए घर आना-जाना कर कक्षा ग्यारहवीं में पढ़ती थी।दीपावली के दिन कांति का गांव में ही रहने वाले भानु राठिया के साथ आपसी बात को लेकर नोकझोंक हो गई। दोनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप होने पर भानु ने कांति का मोबाईल फोन छीनकर जमीन में पटक दिया। फिर क्या, भानु की यह हरकत कांति को इस कदर नागवार गुजरी कि बौखलाहट में उसने आव देखा न ताव और फसल में छिडक़ने के लिए घर में रखे कीटनाशक दवा को वह पी गई।
कुछ देर में विष का असर होने पर बदहवास राठिया परिवार जब कांति को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए तो चिकित्सकों ने प्रारंभिक उपचार के बाद शाम को उसकी हालत में लगातार गिरावट को देख अंबिकापुर रेफर कर दिया।तदुपरान्त आनन फानन में वाहन व्यवस्था कर विषबाधित छात्रा को कापू से अंबिकापुर ले जाने निकले ही थे कि रास्ते में उसकी सांसों की लडिय़ां टूटकर बिखर गई। फिलहाल, कापू पुलिस मर्ग कायम करते हुए विवेचना कर रही है।