मुवावजा राशि मिलने में हो रही देर…भारतमाला परियोजना के प्रभावित किसानों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन…
हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़ । राष्ट्रीय राजमार्ग 130A उरगा से पत्थलगांव भारतमाला परियोजना को लेकर किए गए भूमि अधिग्रहण में मुआवजा राशि को लेकर हो रही देरी और ब्याज दिलाए जाने की मांग लेकर आज दर्जनों प्रभावित किसान धरमजयगढ़ एसडीएम कार्यालय पहुंचे यहां उन्होंने एसडीएम डिगेश पटेल को ज्ञापन सौंपा
और 7 दिवस के भीतर उक्त राशि ब्याज समेत दिलाए जाने की मांग की इस दौरान किसानों ने कहा कि अगर सात दिनों के अंदर यह प्रक्रिया पूरी नही की जाती है तो वो आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे एसडीएम को सौंपे अपने ज्ञापन में किसानों ने बताया है की राष्ट्रीय राजमार्ग भारतमाला परियोजना के द्वारा दिनांक 29.12.2022 को अधिग्रहण किया जाकर अवार्ड आदेश पारित किया गया है। परंतु आज पर्यन्त तक आवेदकगणों को भू-अर्जन की राशि अदा नहीं किया गया है।
और न ही मुआवजा राशि का कोई अंश दिया गया है। जबकि भू-अर्जन के बाद आवेदकगण उक्त भूमि पर कोई कृषि कार्य भी नहीं कर रहे है, जिसके कारण आवेदकगण को आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ रहा है। निवेदन है कि जिन आवेदकगणों का भूमि शासन द्वारा अधिग्रहित किया गया है उनमें अधिकतर किसान गरीब किसान है और गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते है। इसलिए संपूर्ण परिस्थितिथियों को दृष्टिगत रखते हुए आवेदकगण को भू-अर्जन की राशिमग ब्याज आवेदकगण को दिलाया जाना अन्यायोचित एवं आवश्यक होगा।
यदि भू-अर्जन की राशिमय ब्याज आवेदकगण को दिलाया जाना न्यायोचित एवं आवश्यक होगा। यह कि उक्त संबंध में एन.एच. के पदाधिकारियों से पिछले 6 माह से बातचीत किया जा रहा है जिसके तारतम्य में उनके द्वारा टालमटोल किया जा रहा है। यदि भू-अर्जन राशिमय ब्याज 7 दिवस के अंदर आवेदकगण को नहीं दिया जाता है तो किसानों द्वारा उग्र आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है।
क्या कहते है एसडीएम डिगेश पटेल
बायसी कालोनी और धरमजयगढ़ कालोनी के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया है जिसमे राष्टीय राजमार्ग प्राधिकरण के तहत जो भूमि अधिग्रहण किया गया है उसका अवार्ड हमारे द्वारा दिसंबर 2022 और फरवरी 2023 को पारित किया गया था जिसकी राशि किसानों को अभी तक प्राप्त नहीं हो पाई है ऐसे में किसान कह रहे है की उन्हें ब्याज का नुकसान हो रहा है साथ ही उक्त भूमि पर खेती करने में समर्थ नहीं हो पा रहे है।जिसे लेकर ज्ञापन सौंपा है साथ ही सात दिवस के भीतर मुआवजा भुगतान में प्रगति नहीं होती है तो उनके द्वारा आंदोलन किया जाएगा जिसकी सूचना एनएच के अधिकारियों तक पहुंचा दी गई है।