महाराजा अग्रसेन जी के जयंती पर आज से नगर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मचेगी धूम…
हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
महाराजा अग्रसेन के प्रतिमा पर माल्यार्पण व पूजा कर की जाएगी कार्यक्रम की शुरुआत
धरमजयगढ़ । नगर का अग्र समाज महाराजा अग्रसेन जी की 5147 वी जयंती धूमधाम से मनाने जा रहा है जयंती को लेकर नगर का अग्र समाज काफी उत्साहित नजर आ रहा । समाज के सैकड़ो लोगों की मौजूदगी में नीचे पर हनुमान मंदिर स्थित मंगल भवन में आज 11 अक्टूबर को महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यर्पण कर आरती पूजन कर इसकी शुरुआत की जाएगी
इसके साथ ही होने वाली प्रतियोगिताएँ प्रारंभ हो जाएगी । कार्यक्रम को लेकर के युवा , महिला,बच्चे,सहित पूरे समाज में काफी हर्षोल्लाह का माहौल है समिति के पदाधिकारी ने बताया कि 11 तारीख से यह कार्यक्रम का आयोजन प्रारंभ हो रहा है जो की 15 तारीख को महाराजा अग्रसेन की शोभायात्रा के साथ समापन होगा जिसमें बच्चों युवाओं एवं महिलाओं के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं का आयोजन रखा गया है
जिसमें 1 मिनट, सामान्य ज्ञान ,केरम, लूडो ,तोल मोल के बोल ,कुर्सी दौड़ ,स्लो साइकिल ,स्लो स्कूटी, जैसे अनेक कार्यक्रम का आयोजन समिति द्वारा किया गया है वही 14 तारीख को एक मेला का आयोजन भी किया जाएगा शोभा यात्रा में समिति ने अपने सभी समाज प्रमुख को से निवेदन किया है कि अधिक से अधिक संख्या में सामाजिक एकता का परिचय देते हुए इस में भाग ले जिसमें समाज के सभी वरिष्ठ जन महिलाएं पुरुष बच्चे व युवा शामिल होंगे वही इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में अग्रवाल समाज की महिला मंडल की महत्वपूर्ण भूमिका है