मतदान को लेकर महिलाओ में जबरदस्त उत्साह…महिला पुलिसकर्मी भी महिलाओ की मदद के लिए तत्पर
हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़ । विधानसभा चुनाव में मतदान के प्रति महिला वोटरों में उत्साह बढ़ता जा रहा है। छत्तीसगढ़ में चल रहे दूसरे चरण के मतदान में रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ विधानसभा में पुरुषों की अपेक्षा महिला ज्यादा मताधिकार का प्रयोग करते देखी जा रही है साथ ही मतदान करने पहुंची महिलाओ में जबरदस्त उत्साह भी देखा रहा है
वहीं मतदान केंद्रों में मौजूद महिला पुलिस भी मतदान के लिए पहुंची महिलाओ की मदद के लिए प्रयासरत देखी जा रही है और इसी क्रम में आज धरमजयगढ़ विधानसभा के मतदान केंद्र क्रमांक 108 प्राथमिक शाला तेंदूमार में अपने बच्चे के साथ मतदान करने पहुंची एक महिला की एक तस्वीर सामने आई है जिसमे ड्यूटी के दौरान महिला आरक्षक मतदान के लिए पहुंच रही महिलाओ की मदद करते देखी जा रही है
आपको बता दे महिला आरक्षक क्रमांक 216 मांगरीता पैंकरा मतदान करने आई महिला के बच्चे को महिला आरक्षक ने अपने गोद में लिया है ताकि मतदान के दौरान महिला को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो सके।।