भीषण गर्मी के कारण पेशी आया युवक हुआ बेहोश…SDM डिगेश पटेल ने दिखाई मानवता

धरमजयगढ़ । बढ़ती गर्मी ने लोगो का जीवन बुरी तरह प्रभावित कर दिया है दिन में भीषण गर्मी से लोग जहां बेहाल हो रहे है वही रात में चल रही गर्म हवाओं ने भी इंसानों का चैन छीन लिया है ऐसे में आदमी करे तो क्या करे बहरहाल आज धरमजयगढ़ एसडीएम कार्यालय के पास उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक युवक को गर्मी बर्दाश्त न कर सका और उसे मिर्गी जैसा दौरा पड़ने लगा और गिरकर बेहोश होकर तड़पने लगा

वहीं इसकी सूचना मिलते ही एसडीएम डिगेश पटेल ने मानवता दिखाते हुए तत्काल अपनी शासकीय वाहन से उसे धरमजयगढ़ के सिविल अस्पताल पहुंचवाया जहा युवक की हालत फिलहाल ठीक है।आपको बता दे की सोमवार की दोपहर नरईटिकरा निवासी बबलू चौहान स्थानीय एसडीएम कार्यालय में पेशी आया हुआ था और अचानक गश खाकर जमीन पर गिर गया और तड़पने लगा
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम ने उसे उपचार के लिए भेजा इस दौरान नगर पंचायत के प्रभारी अध्यक्ष टार्जन भारती भी अस्पताल पहुंचे और युवक के स्वास्थ की जानकारी ली।




