भारत में कोरोना के नए वेरिएंट JN1 के मिले 21 केस, गोवा में 19, महाराष्ट्र व केरल में 1-1 केस..देखें पूरी रिपोर्ट
हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
देश में एक बार फिर वैश्विक महामारी कोरोना के मामले देखने को मिल रहे हैं. इस बार कोरोना का नया वेरिएंट तेजी से फैल रहा है. दुनिया के 40 देश और भारत के तीन राज्यों में कोविद का नया JN 1 वेरिएंट फैल चुका है अब तक भारत में इसके 21 कैसे आ चुके हैं इसमें गोवा में 19 महाराष्ट्र में एक और केरल में एक मामले आ चुके हैं.
वहीं आपको बता दें कि कोरोना के मामलों को लेकर बीते दिनों केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया ने बैठक ली थी. इसमें उन्होंने कहा था कोरोना पूरी तरह से गया नहीं है. लेकिन इससे घबराने की भी जरूरत नहीं है. सतर्कता और सावधानियाँ बनाए रखने की आवश्यकता है. साथ ही सभी राज्यों में कोरोना को लेकर निर्देश भी दिए गए हैं.