भाजपा के पदाधिकारियों ने चलाया पोस्टर अभियान,शराबभट्टी में जाकर किया विरोध
धरमजयगढ़ । छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाले कोंलर धरमजयगढ़ भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने आज पोस्टर अभियान चलाया और नगर के कापू मुख्य मार्ग पर स्थित शराब भट्टी में पहुंचकर प्रदेश की भूपेश बघेल की सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की
इस दौरान भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष शशि पटेल ने कहा की छत्तीसगढ़ में चुनाव के समय भूपेश बघेल ने गंगाजल की कसम खाते हुए राज्य में शराबबंदी का वायदा किया था लेकिन कांग्रेस की सरकार बनने के बाद इस झूठी कसम खाने वाली सरकार ने प्रदेश में शराब बंद करने के बजाय उल्टे दो हजार करोड़ रुपयों का घोटाला कर दिया प्रदर्शन के दौरान महिला मोर्चा की महिलाओं ने शराबबंदी करने में फेल का हाथों में पोस्टर लेकर प्रदेश सरकार को घेरा। चुनावी वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगाया। और कहा कि छत्तीसगढ़ की सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने लोगों से बड़े-बड़े वादे किए थे।जब इन वादों को निभाने की बारी आई तो प्रदेश में शराबबंदी लागू करने के बजाय लोगों को गुमराह करने का प्रयास किया गया। पोस्टर अभियान कार्यक्रम के दौरान युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष शशि पटेल महामंत्री शिशुपाल गुप्ता,वीणा विश्वास,नीलांबर यादव,विशाल जेठवानी,राशि बाई,नरेश राठिया,नवीन यादव,शतीश भारती,विश्वजीत विश्वास,सहित युवा मोर्चा और महिला मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।