भगवान श्रीराम के रंग में रंगा नगर : निकाली गई भव्य अक्षत कलश शोभायात्रा
हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज़ न्यूज नेटवर्क
अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्री राम अपने बाल स्वरूप में गर्भ गृह में विराजमान होंगे। इसी खुशी में गुरुवार को धरमजयगढ़ में अक्षत परिक्रमा और कलश यात्रा निकाली गई। इसकी शुरूआत गायत्री मंदिर से हुई। और पूरे नगर में श्री राम के रंग में नजर आया।
कलश उठाकर महिलाओं ने जय श्री राम का जयकारा लगाते हुए कापु मुख्य मार्ग पर स्थित श्रीराम मंदिर तक की यात्रा की जिससे पूरा नगर जयश्रीराम के जयकारे से गूंज उठा। यात्रा में भगवान श्रीराम जानकी और हनुमान जी के बाल स्वरूप भी शामिल हुए
धरमजयगढ़ । श्रीराम मंदिर अयोध्या से आई अक्षत कलश शोभायात्रा का आज धरमजयगढ़ में भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमे नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ों महिला सहित पुरुष और बच्चो ने भाग लिया शोभायात्रा की शुरूवात नगर के गायत्री मंदिर से को गई जो
सिविल अस्पताल होते हुए गांधी चौक और फिर बस स्टैंड होते हुए राजीव गांधी चौक नीचे पारा जयस्तंभ चौक होकर कापूरोड में स्थित श्रीराम मंदिर पहुंची जहां पूजा अर्चना कर और प्रसाद के रूप में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया तत्पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया
जोरदार आतिशबाजी के साथ निकाली गई शोभायात्रा
अयोध्या से आई भगवान श्रीराम की अक्षत कलश यात्रा की विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद गायत्री मंदिर से शोभायात्रा की शुरूवात की गई इस दौरान भारी आतिशबाजी के साथ शोभायात्रा की अगुवाई की गई वहीं जय श्री राम जयश्री राम के जयकारे से पूरा नगर गुंजायमान हो गया शोभायात्रा में भगवान श्रीराम जानकी और हनुमान जी की वेश भूषा में बच्चो को सजाया गया
और विशेष रथ में बैठाकर यात्रा निकाली गई जो आकर्षण का केंद्र रही।इस दौरान स्थानीय पुलिस भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैद दिखी और चौक चौराहों पर आवागमन बाधित न हो इसलिए यातायात व्यवस्था को लेकर सक्रिय रही।।