
ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, सीएम बघेल ने कहा – छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को देना चाहते हैं केंद्र के समान डीए, अधिकारियों को EC से बात करने के दिए निर्देश….

हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क

रायपुर। इस दिवाली पर छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। दरअसल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के शासकीय कर्मचारियों को केंद्र सरकार के समान डीए देने की बात कही है। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्वाचन आयोग से विधिवत अनुमति प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं।

छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा ने कहा कि हमने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर इस बात की मांग की थी कि दिवाली के पहले राज्य सरकार के कर्मचारियों को केंद्र सरकार के कर्मचारियों की तरह डीए के देने के लिए पत्र लिखा था।

यदि निर्वाचन आयोग से अनुमति मिलने के बाद इसकी घोषणा हो जाती है, तो यह राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए बहुत बड़ी खुशी की बात है।




