
बीजेपी MLA और IAS अफसर की शादी में VVIP ..पढ़े ये रिपोर्ट

हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क

उदयपुर : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल के पौत्र भव्य बिश्नोई और राजस्थान की रहने वाली आईएएस परी बिश्नोई विवाह के बंधन में बंध गए. दोनों की शाही शादी 22 दिसंबर को राजस्थान के उदयपुर में हुई. भव्य बिश्नोई हिसार के आदमपुर से बीजेपी विधायक हैं.

अब शादी के बाद नई दिल्ली, हरियाणा के आदमपुर व राजस्थान के पुष्कर में रिसेप्शन होगा. नई दिल्ली में होने वाले प्रोग्राम में केंद्रीय मंत्री व वीवीआईपी शामिल होंगे.भव्य विश्नोई और IAS परी की शादी होटल राफेल्स में हुई.

उदयसागर झील के बीच बने पांच सितारा होटल में दोनों परिवारों के करीबी रिश्तेदार ही शामिल हुए. अब कल 24 दिसंबर को राजस्थान के अजमेर के पुष्कर में रिसेप्शन होगा, वहीं 26 दिसंबर को आदमपुर में प्रीतिभोज होगा. इसके बाद ग्रैंड रिसेप्शन 27 दिसंबर को नई दिल्ली में होगा.





