बिलासपुर मे अयोजित हुआ दो दिवसय राज्य स्तर कराते चैंपियनशिप
हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़ । कराते इंडियन ऑर्गेनाइजेशन के तत्वाधान में हंसी भरत शर्मा के आशीर्वाद से भारत कराते अकैडमी छत्तीसगढ़ स्टेट हेड खेत्रो महानंद के नेतृत्व में 13/14 जनवरी को बिलासपुर के खेल परिसर मे सम्पन्न हुआ जिसमे की अलग अलग जिले से लगभग 600 से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया जिसमें रायगढ़ जिले से जिले के करते संघ के अध्यक्ष ऋतुराज सिंह ठाकुर एवं महासचिव अमित मंडल के नेतृत्व में बालिका वर्ग में
आंचल बैंक ने गोल्ड मेडल मेघा राठिया गोल्ड आरोही कुजुर्ग गोल्ड अनुज निषाद गोल्ड हर्षित सोनी गोल्ड अनमोल कुजूर गोल्ड शाहबाज खान सिल्वर सिद्धार्थ मॉडल सिल्वर एवं अनुज पटेल दीक्षा मालानी और सुबी राठिया ने भाग लिया और बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया रायगढ़ जिले के लिए बहुत ही गर्व की बात है कि दूसरे जिलों के बच्चों को पीछे छोड़कर अपने जिले का नाम रोशन किया
तथा सीनियर इवेंट में टीम कराते डु खेत्रो खिलाडी अमित ऐश्वर्या महफूज तीनों ने भाग लिया और ओपन फाइट मैं दूसरा स्थान प्राप्त किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे नितिन सिंह जी दो पलक जयसवाल जी शिहान डी रमेश जी जो की छत्तीसगढ़ कराटे फेडरेशन की ट्रेजर भी है
अविनाश बंजारे की कोरबा जिला के महासचिव एवं रेफरी पैनल का नेतृत्व डी राजेश जी शिव निर्मलकर आकांक्षा गुप्ता ज्योति सुमित विशाल पतले अर्पना चंद्रभान अंजलि दिव्या और भी कई जज रहे अलग-अलग जिले के कोच वहां उपस्थित रहे
जिसमें दुर्ग भिलाई से सागर साहू जी रामू जी कोरबा से प्रेमराज बंजारे जी रायगढ़ से संध्या चौहान रायपुर से आशीष कोरिया से श्याम सुंदर जी जशपुर से खुशी चतुर्वेदी एवं बिलासपुर के कोच रहे शुगम निषाद शुभम निषाद भी उपस्थित रहे।।