बार बार रिजेक्ट हो रही सड़क बनी मुसीबत…कार्य के दौरान आलू प्याज से लदी पिकप नाली में घुसी…पढ़िए ये खबर
हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़ । रविवार की शाम धरमजयगढ़ से आलू प्याज भरकर एक पिकप चालक जैसे ही अपने गांव के निकला और अस्पताल चौक पहुंचा तो साइड मारकर निकलने के दौरान पीछे का एक पहिया नाली में जा घुसा और पिकप पलटते पलटते बची उक्त घटना धरमजयगढ़ के सिविल अस्पताल के सामने की है
जहां खड़गाव जाने के लिए निकली एक पिकप नाली में जा घुसी जिसके बाद देखेते ही देखते वहां लोगो की भीड़ जमा हो गई वहीं कुछ समय पश्चात टोचन कर किसी तरह वाहन को निकाला गया आपको बता दे इन दिनों फिर एक बार खरसिया धरमजयगढ़ मार्ग का कार्य चालू है
वहीं धरमजयगढ़ के पीपर मारा और अस्पताल चौक के बीच सड़क निर्माण कार्य जारी है और संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा इस सड़क पर डाले जा रहे मटेरियल को पूर्व में बार रिजेक्ट किया जा चुका है जिसके बाद अभी हाल के दिनो मे फिर से मटेरियल डालकर निर्माण कार्य किया जा रहा था
किंतु अधिकारियों ने इस बार फिर निर्माण कार्य के लिए उपयोग में लाया जा रहे मटेरियल को रिजेक्ट कर दिया है जिसके बाद सड़क पर बिछे मटेरियल को हटाकर बेलन गाड़ी चलाया जा रहा था वहीं जिस समय यह घटना घटी उस समय अस्पताल चौक के पास बार बार रिजेक्ट हो रहे सड़क का निर्माण कार्य चल रहा था वाहन चालक ने घटना की वजह सामने बेलन गाड़ी होना बताया फिलहाल अभी तक एक तरफ जहां सड़क का निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है वहीं छोटी मोटी दुर्घटनाओं का भी दौर जारी है।।