बड़ी खबर : रायगढ़-धरमजयगढ़ रोड ठेकेदार भी ईडी की चपेट में, कई बड़े टेंडर हासिल करने वाली कंपनी पर मनी लॉन्ड्रिंग का संदेह
हल्लाबोल 24. कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़ । ईडी की धमक फिर रायगढ़ जिले तक पहुंच गई है। इस बार छापा कोरबा में पड़ा है और इसका रायगढ़ में भी असर देखा जा रहा है। रायगढ़ से धरमजयगढ़ रोड का निर्माण कर रही ठेका कंपनी बीबी वर्मा कॉन्ट्रेक्टर प्रालि के मालिक नरेश वर्मा भी घेरे में आए हैं। छग में प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के बड़े-बड़े मामलों में शिकंजा कस दिया है। एक के बाद एक नए मामले सामने आते जा रहे हैं। इसके साथ ही छापेमारी का सिलसिला भी जारी है। अब कोरबा के बड़े ठेकेदार बीबी वर्मा कॉन्ट्रेक्टर प्रालि के ठिकानों पर छापेमारी की गई है।इस कंपनी को रायगढ़ से धरमजयगढ़ तक रोड बनाने का ठेका भी मिला है। रायगढ़ के कई ठेकेदार भी इस कार्रवाई के बाद अंडरग्राउंड हो गए हैं। ठेका कंपनी नरेश वर्मा और रिशु अग्रवाल की है। कोरबा में नरेश वर्मा के घर पर ईडी ने छापा मारा है। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों कई ठेकेदारों और सप्लायरों केे ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। वहीं से कोई लिंक नरेश वर्मा से जुड़ा है।रायगढ़ से धरमजयगढ़ रोड का ठेका नरेश वर्मा को मिला है। इसके अलावा पिछले चार सालों में कई बड़े वर्क ऑर्डर इसी कंपनी को मिले हैं। एकाउंट में भुगतान के अलावा कच्चे में भी रकम इधर-उधर करने के प्रमाण मिले थे। इसमें बीबी वर्मा कॉन्ट्रेक्टर का भी नाम आया।