बड़ी खबर : नहाने गए ग्रामीण की मांड नदी में मिली लाश..शुक्रवार से लापता था ग्रामीण
हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
रायगढ़/धरमजयगढ़ । पिछले 3 दिन से गुमशुदा एक किसान की मांड नदी में लाश मिलने का मामला सामने आया है। आशंका जताई जा रही है कि नहाने के दौरान बहकर डूबने से उसकी मौत हुई होगी। बहरहाल पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। यह घटना धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के रैरूमा चौकी का है जिसमे ग्राम गनपतपुर के सुगा पारा में रहने वाला फूलचंद माझी (50 साल) खेती किसानी कर अपनी 3 बेटियों की परवरिश करता था।जो पिछले शुक्रवार की दोपहर फूलचंद यह कहते हुए घर से निकला कि वह नहाने के लिए जा रहा है, पर रात तक नहीं लौटा। फिक्रमंद माझी परिवार ने आसपास काफी खोजबीन की, मगर वह नहीं मिला।
ऐसे में उन्होंने रैरुमा चौकी जाकर अपने घर के मुखिया के गायब होने की सूचना देते हुए गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई।वहीं लापता किसान की पतासाजी जारी थी। इसी क्रम में गनपतपुर से नीचे मांड नदी में चट्टानी खोह के पास एक शख्स की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश पाई गई। नदी में शव मिलने की खबर आसपास फैली तो मौके पर भीड़ जमा हो गई। चूंकि, पानी में काफी समय तक रहने के कारण मृतक का शरीर फूल चुका था इसलिए उसकी शिनाख्त नहीं हो पा रही थी। काफी माथापच्ची के बाद लावारिश शव की पहचान पंचराम माझी ने लापता फूलचंद के तौर पर की गई। लाश की हालत देखकर माना जा रहा है कि नहाते समय बहाव की चपेट में आने से किसान की डूबकर जान चली गई है। बहरहाल, सच जानने के लिए मर्ग कायम करने वाली रैरूमाखुर्द पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई है।