बड़ी खबर : नगर पंचायत लैलूंगा में अध्यक्ष के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने एसडीएम को ज्ञापन
हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
राकेश जायसवाल की रिपोर्ट
लैलूंगा ।धरमजयगढ़ और घरघोड़ा के बाद अब लैलूंगा नगर पंचायत की अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने भाजपा पार्षदों ने कलेक्टर के नाम स्थानीय एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।
अपने दिए ज्ञापन में उन्होंने बताया है की नगर पंचायत लैलूंगा के अध्यक्ष द्वारा नगर विकास के लिये किसी भी प्रस्ताव पर अमल नहीं किया जाता है, अध्यक्ष द्वारा पी.आई.सी की बैठक में मनमाने तरीके से प्रस्ताव करते हुये भ्रष्टाचार किया जा रहा है, नगर में पद आसिन से अब तक साफ- सफाई पेयजल विद्युत व्यवस्था पुरी तरह चरमराई हुई है।
आम जनता के हित हेतु कोई भी कार्यों का इनके द्वारा नहीं कराया जा रहा है। वहीं इनका स्वयं के भतीजा एक ठेकेदार है, जिसके साथ मिलकर करोड़ो रूपयों का भ्रष्टाचार किया जा रहा है। अध्यक्ष महोदय के द्वारा पार्षदों से किसी भी समस्या के समाधान हेतु निर्णय नहीं लिया जाता है। ऐसे में आम जनता में भारी रोष व्याप्त है,और नगर पंचायत लैलूंगा का विकास कार्य प्रभावित हो रहा है।