बड़ी खबर : जिला भाजपा उपाध्यक्ष शांता साय ने महिला आरक्षण बिल “नारी शक्ति वंदन” को लेकर कही ये बड़ी बात
हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़ । पूर्व जिला पंचायत सदस्य और वर्तमान में जिला भाजपा की उपाध्यक्ष शांता साय ने महिला आरक्षण बिल नारी शक्ति वंदन विधेयक को महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण व ऐतिहासिक कदम बताया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि यह देश व समाजहित में भाजपा सरकार की ओर से लिए गए अनेकों ऐतिहासिक फैसलों में से एक ऐसा महत्वपूर्ण फैसला है जिसे पूर्व की सरकारें लागू करने का साहस भी नहीं जुटा सकीं।
यह फैसला इसलिए भी अति महत्वपूर्ण है क्योंकि आज की नारी ने शिक्षा, खेल, चिकित्सा, विज्ञान, कला, साहित्य, लेखन व स्वयं रोजगार सहित हर क्षेत्र में अपना एक अलग परचम व वर्चस्व स्थापित कर हर क्षेत्र में अपनी एक सशक्त पहचान बनाते हुए अपने काम से अपनी अमिट छाप छोड़ी है।उन्होंने आगे कहा कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने नारी शक्ति वंदन विधेयक (महिला आरक्षण बिल) के जरिए नए भारत की नींव रखी है। इससे राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर नीति-निर्माण में महिलाओं की अधिक भागीदारी सुनिश्चित होगी ।।