बड़ी खबर : कोरोना अलर्ट : मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कोरोना को लेकर कुछ देर में हाईलेवल मीटिंग…हो सकता है कुछ अहम फैसला…
हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
रायपुर । कोरोना के नए वेरिएंट ने छत्तीसगढ़ राज्य की चिंता बढ़ा दी हैै। कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार भी एक्शन मोड पर है। सीएम विष्णुदेव साय आज शाम 4 बजें विडियों कांफ्रेंसिंग के जरिये सभी जिलों के कलेक्टर, नगरीय निकाय अधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों की बैठक लेंगे।
इस बैठक में प्रदेश में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किये जा रहे एहतियात और रोकथाम को लेकर किये जा रहे उपाय के संबंध में समीक्षा की जाएगी।राज्य सरकार राज़्य में मास्क अनिवार्य कर सकती है साथ ही टेस्टिंग बढ़ाया जा सकता है ।
स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से पूर्व में जारी कोविड संबंधी दिशा-निर्देशों और कोविड अनुरूप व्यवहार जैसे मास्क लगाना, साबुन से हाथ धोना, सेनेटाईजर का उपयोग करना, सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने के साथ ही संभावित लक्षण वाले व्यक्तियों से दूरी बनाकर रखने की अपील की है।