बड़ी खबर : एक्शन मुड़ में प्रशिक्षु डीएसपी अमन लखीसरानी…रेत के अवैध उत्खनन परिवहन करने वालों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही… रेत माफियाओं में हड़कंप…
हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़ । रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करने वाले तस्करों पर आज धरमजयगढ़ थाने के प्रशिक्षु डीएसपी अमन लखीसरानी और थाना प्रभारी अमित तिवारी के नेतृत्व में ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई.
जिसमे रेत से भरे 10 ट्रेक्टर को स्थानीय मांड नदी पर स्थित डोंगाघाट से जप्तकर उन्हे थाने लाया जिसके बाद क्षेत्र के रेत माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।आपको बता दे की धरमजयगढ़ के मांड नदी पर स्थित डोंगाघाट में लंबे समय से रेत माफिया तस्करी को अंजाम देते रहे है।
वहीं बीचबाच पुलिसिया कार्रवाई के वावजूद इनके हौसले बुलंद रहते थे लेकिन आज हुई इस बड़ी कार्यवाही के बाद रेत के अवैध कारोबारियों के होश उड़ गए है।
क्षेत्र में खनिज माफिया द्वारा मांड नदी से रोजाना सैकड़ों ट्राली रेत निकाले जाने की खबर आयदिन देखने और सुनने को मिलती रहती थी वही कार्यवाही के आभाव में रेत माफिया सक्रिय होकर बेखौफ नदी में रोजाना अवैध उत्खनन कर ट्रैक्टर ट्राली में रेत भरकर खुलेआम इस अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे थे
इससे राजस्व का चूना लग रहा था ऐसे में आज हुई इस बड़ी कार्यवाही से इस अवैध कारोबार में कमी आने की बात कही जा रही है।
क्या कहते है अधिकारी
हमे लगातार सूचना मिल रहे थी की धरमजयगढ़ के मांड नदी में स्थित डोंगाघाट में रोजाना कई ट्रेक्टरो से अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा है.वहीं सूचना को अपने वरिष्ठ अधिकारीयो को अवगत कराते हुए एसएसपी सदानंद कुमार और एसडीओपी दीपक मिश्र के मारदर्शन में पुलिस टीम को जमा किया और मौके पर जाकर रेड कार्यवाही की गई जिसमे तट के पास 10 ट्रेक्टर अवैध उत्खनन करते पाए गए जिन्हें थाने लाकर विधिवत कार्यवाही की जा रही है।
प्रशिक्षु डीएसपी, अमन लखीसरानी