प्लास्टिक का प्रयोग न करने स्कूली बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली
हल्लाबोल 24. कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़। भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत छात्र छात्राओं ने प्लास्टिक मुक्त समाज बनाने के रैली निकाली। रैली में धरमजयगढ़ आत्मानंद स्कूल के बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। रैली में छात्र छात्राओं ने हाथों में बैनर, स्लोगन लिखी तख्ती लेकर चल रहे थे। रैली नगर के विभिन्न मार्गों से होकर निकाली गई।
तथा नगर के बस स्टैंड में बच्चो द्वारा नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया जिसमे स्कूली बच्चों ने प्लास्टिक बंद करने के सरल उपाय बताए उन्होंने नाटक के माध्यम से लोगो को बताया कि जब कभी भी बाजरो में खरीददारी करने जाए तो अपने घर से थैला लेकर जाए और दुकानदार द्वारा सामग्री के साथ प्लास्टिक देने पर उसे लेने से इंकार करे साथ ही स्कूल में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये।
आपको बता दे शनिवार को आयोजित इस कार्यक्रम में समाज को प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने के लिए छात्र छात्राओं ने रैली निकाली, जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राएं अपने हाथों में बैनर, स्लोगन लिखी तख्ती लेकर प्लास्टिक बैग न कहें भविष्य को हां कहें, प्लास्टिक हटाओं बीमारी भगाओ के नारे लगाते हुए चल रहे थे। रैली विद्यालय परिसर से गांधी चौक होते हुए नगर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण कर बस स्टैंड पहुंची जहां नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्लास्टिक मुक्त समाज के लिए लोगों को जागरूक किया गया।