प्रेस क्लब लैलूंगा के अध्यक्ष चुने गये अशोक भगत
हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क लैलूंगा । प्रेस क्लब लैलूंगा का वर्ष 2023 एवं 2024 के लिए दिनांक 12 अगस्त 2023 दिन शनिवार को स्थानीय विश्राम गृह लैलूंगा में सर्व सम्मति से निर्विरोध चुनाव संपन्न हुआ । जिसमें प्रेस क्लब लैलूंगा के अध्यक्ष उमेश अग्रवाल को उनके कार्यकाल पूर्ण होने पर उन्हे शाल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया तथा उन्हे प्रेस क्लब की अग्रिणी पंक्ती में नत्थू गोयंका के साथ ससम्मान संरक्षक बनाया गया । वहीं पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष अशोक कुमार भगत को सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित करते हुए ध्वनि मत से अध्यक्ष बनाया गया । तथा उपाध्यक्ष के रूप में चंद्रशेखर जायसवाल एवं सुश्री ममता साहू को निर्विरोध उपाध्यक्ष बनाया गया । वहीं सचिव के लिए रविकिरण घोघरे एवं शशिकांत बंजारा को नियुक्त किया गया । तो वहीं मनोज सतपथी को कोषाध्याक्ष का दायित्व दिया गया । जहाँ आदित्य बाजपेयी को विशेष सलाहकार की जिम्मेदारी दी गई है । तथा कार्यकारणी सदस्य के रूप में राकेश जायसवाल, जितेंद्र ठाकुर, विनय गोयनका, अशोक महंत आदि को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में रखा गया है ।
जहाँ प्रेस क्लब पुर्गठन के समय अनुपस्थित रहे प्रमोद प्रधान को को महत्वपूर्ण पद दिये जाने की बात कही गई । वहीं प्रेस क्लब लैलूंगा के नवनिर्वाचित कमेटी के द्वारा बखूबी अपने पदों का निर्वहन कर अपनी सर्वोत्तम कार्यक्षमता के साथ प्रेस क्लब लैलूंगा के सभी पत्रकार साथियों की हितों की रक्षा करते हुए नये पायदान पर ले जाने की निरंतर कोशिश रहेगी । लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ का दायित्व को सफलता पूर्वक निभाने का हर संभव प्रयास किया जायेगा । इस पुर्गठन से लैलूंगा क्षेत्र के पत्रकारों साथियों के प्रति एक उम्मीद की किरण जगी है । अब यह देखना होगा कि पत्रकारों तथा क्षेत्र की आम जनता के जन सरोकार के मुद्दों पर क्या खास रहेगी यह समय आने पर ही पता चल सकेगी ।