प्रेमी ने रस्सी से गला घोंटकर जंगल में फेंकी प्रेमिका की लाश…3 साल बाद हुआ खुलास…पढ़े प्यार,प्रेगनेंसी,गर्भपात और मौत की पूरी खबर
हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्ककोरबा। तीन साल पहले कोरबा में एक दर्दनाक लव स्टोरी उजागर हुई, जब एक लड़की अचानक गायब हो गई। परिवार ने शिकायत दर्ज कराई, लेकिन बेटी का कोई पता नहीं चला। हत्यारा पुलिस से 3 सालों तक आंख मिचौली का खेल खेलता रहा, लेकिन जब उसे पकड़ा गया और सच कुबूला, तो लोगों के साथ ही पुलिस भी हैरान रह गई। 11 जनवरी 2021 को, केउबहार गांव की निर्मल बड़ा ने लेंमरू थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी छोटी बहन असीमा बड़ा (20 साल) 10 अक्टूबर 2020 से गायब है।पुलिस ने 11 जनवरी 2021 को गुमशुदगी की तलाश और मामले की जांच की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने सभी थाना प्रभारियों को गुमशुदगी के लंबित मामलों की जांच के निर्देश दिए और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के सुपरविजन में असीमा के मामले की जांच शुरू हुई, जिसके लिए एक टीम बनाई गई। इस मामले में, उप पुलिस अधीक्षक बेनेडिक्ट मिंज, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रॉबिंसन गुड़िया, थाना प्रभारी लेमरू जितेंद्र यादव, और साइबर सेल प्रभारी अजय सोनवानी के साथ टीम ने असीमा के मामले में नए सिरे से पूछताछ की।इस दौरान, पुलिस ने असीमा की लव स्टोरी को उजागर किया, और यह भी पता चला कि उसके लापता होने के समय वह प्रेग्नेंट थी। उसके प्रेमी अनसेलम लकड़ा ने प्रेग्नेंसी टेस्ट करवाया और गर्भपात कराने की दवा भी दी थी, जिसकी जानकारी ने पहले के बयान को भी प्रकट किया। पता चला कि असीमा के गर्भवती होने की बात को छुपाया गया था। जब उसके प्रेमी को यह बात पता चली तो उसके होश उड़ गए और उसने अपने प्रेमिका को गर्भपात कराने के लिए कहा और इसी बीच उसने अपने गांव में निवास करने वाले कंपाउंडर से दवा लेकर उसे गर्भपात करने के लिए दवा भी दी थी, लेकिन गर्भपात नहीं हो पाया था और इस बीच युवती अपने प्रेमीवारदात के दिन युवती अपने प्रेमी के साथ बाइक पर सवार होकर दोनों निकल पड़े.
जहां लेमरू थाना क्षेत्र के श्यांग के रास्ते गाड़ी रोककर जंगल में युवक ने अपने प्रेमिका की रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी और लाश को खाई में फेंक कर वापस लौट आया था। इसके बाद, पुलिस ने अनसेलम से पूछताछ की तो उसने असीमा की हत्या करने की बात कुबूल करते हुए बताया कि 9 अक्टूबर 2020 को उसने रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या की थी और फिर शव को जंगल में खाई में फेंक दिया था। आरोपी के बयान के आधार पर पुलिस ने टोपरघाट के जंगल लेमरू श्यांग मार्ग में लाश के अवशेष (खोपड़ी, 5 हड्डियां), कपड़े, बाल, पायल आदि बरामद किए।इसके बाद, आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। बीते साल, कोरबा के उपनगर कुसमुंडा में हुए एक हत्याकांड का भी खुलासा हुआ था। 2018 में, 18 साल की सलमा सुल्ताना कुसमुंडा से कोरबा के लिए निकली थी, लेकिन घर नहीं पहुंची। परिवार ने उसकी तलाश की, परंतु कोई सुराग नहीं मिला। जनवरी 2019 में, परिवार ने कुसमुंडा पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने महज खानापूर्ति की थी। कुछ समय बाद, आलाधिकारियों के निर्देश पर दोबारा जांच शुरू हुई और पता चला कि उसकी हत्या कर दी गई थी। इस मामले का सच सामने आने में करीब 5 साल लगे।