प्राइमरी स्कूल तक छत्तीसगढ़ी भाषा में पढ़ाई अनिवार्य करे राज्य सरकार, प्रदेशभर में चलाएंगे जन जागरण आंदोलन – अनिल दुबे
हल्लाबोल 24.कॉम जिले।का।सबसे तेज न्यूज
नेटवर्क रायपुर. छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण आंदोलन के प्रमुख आंदोलनकारी दल छत्तीसगढ़ी समाज पार्टी, किसान मोर्चा, छत्तीसगढ़ी छात्र संघ के नेता एवं विश्वविद्यालय के छात्रों की आज राज्य आंदोलनकारी स्थल छत्तीसगढ़ी बैठक में अनिल दुबे, जागेश्वर प्रसाद, रामेश्वर शर्मा, डॉ. पंचराम सोनी, चेतन देवांगन, लालाराम वर्मा, गोवर्धन वर्मा, अशोक कश्यप आदि ने भाग लिया. इन्होंने कहा, नवनिर्वाचित भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ी भाषा को लेकर उदासीन है.
राज्य सरकार छत्तीसगढ़ी भाषा को प्राइमरी स्कूल तक अध्यापन में अनिवार्य करें, इसके लिए छत्तीसगढ़ राज्य और छत्तीसगढ़ी को राजभाषा बनाने के लिए आंदोलन करने वाले आंदोलनकारी जन जागरण आंदोलन करेंगे.भवन हांडीपारा में बैठक हुई. बैठक में छत्तीसगढ़ राज्य और छत्तीसगढ़ी को राजभाषा बनाने के लिए जागरण आंदोलन का निर्णय लिया गया.बैठक में कहा गया कि भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ी भाषा में अध्ययन काे प्राइमरी स्कूल तक में अनिवार्य करें. बैठक में एक संकल्प पारित किया गया, जिसमें सभी एक मतेन आने वाले शिक्षा सत्र अप्रैल से ही शिक्षा का माध्यम छत्तीसगढ़ी भाषा में बनाने का संकल्प लिया.