पूर्व पीएचई मंत्री के सरकारी बंगले में लगी आग: जल गए दस्तावेज, फिर चर्चा में आया जल जीवन मिशन में घोटला…
हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व पीएचई मंत्री गुरु रुद्र कुमार के जेल रोड स्थित सरकारी बंगले में आज आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग कम्प्यूटर में लगी और वहां आलमारी में रखे सभी दस्तावेज जल गए हैं। यह घटना बंगला खाली किए जाने के दौरान हुई। जब कम्प्यूटर रुम में आग लगी तब पूर्व मंत्री वहां मौजूद थे। बता दें कि पीएचई मंत्री रहे रुद्र कुमार इस बार चुनाव हार गए हैं।पूर्व मंत्री के बंगले में आग की खबर फैलते ही जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार की चर्चा गर्म हो गई है।
बता दें कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के दौरान पीएचई विभाग में जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार का मामला बेहद चर्चित रहा। इस संबंध में मिली शिकायतों के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मिशन के सभी टेंडर निरस्त करने का आदेश दिया था। कई ठेका कंपनियों को ब्लैक लिस्टेड करने के साथ ही कुछ अफसरों पर भी कार्यवाही की गई थी।