पुलिस ने मारपीट व आबकारी एक्ट के फरार स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार कर पेश की न्यायालय
रायगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के निर्देशन पर फरार वारंटियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कल चक्रधरनगर पुलिस द्वारा थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर के नेतृत्व में मारपीट के मामले के फरार वारंटी- जगमोहन चौहान पिता जोगी चौहान उम्र 40 वर्ष निवासी सिहा थाना पुसौर को ग्राम पंडरीपानी (पूर्व) चक्रधरनगर में गिरफ्तार किया गया है । आरोपी काफी समय से पंडरीपानी में लुक-छिप कर रह रहा था ।
वहीं एक अन्य महिला स्थायी वारंटी को चक्रधरनगर पुलिस द्वारा ग्राम गोवर्धनपुर से गिरफ्तार किया गया है । वारंटी महिला के विरूद्ध आबकारी एक्ट के मामले में स्थायी वारंट जारी हुआ था । दोनों ही वारंटियों को चक्रधरनगर पुलिस द्वारा विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है । वारंटी पतासाजी, गिरफ्तारी में टीआई प्रशांत राव आहेर के साथ प्रधान आरक्षक हेमप्रकाश सोन तथा महिला प्रधान आरक्षक समुंद रनकर प्रमुख रूप से शामिल थे ।