पुलिस और प्रशासन हुई अलर्ट : SDOP के नेतृत्व में निकाला गया फ्लैग मार्च…शांति व्यवस्था बनाए रखने दिया संदेश
हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
घरघोडा । छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के और आचार संहिता के बाद पुलिस और प्रशासन एक्शन में आ गया है, उसी के मद्देनजर आज शाम घरघोड़ा में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने फ्लैग मार्च निकाला।
नगर में फ्लैग मार्च पुलिस थाने के परिसर से प्रारंभ की गई जो बस स्टैंड होते हुए प्रमुख चौक चौराहों से गुजरते हुए वापस थाने परिसर पहुंची इस दौरान पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने पैदल मार्च किया आपको बता दे की चुनाव आचार संहिता लागू लगते ही नगर में पुलिस और प्रशासन अलर्ट हैं.
चुनाव को देखते हुए जिले में धारा 144 लागू है और नगर के चप्पे चप्पे पर पुलिस की चौकसी बढ़ाई जा रही है. इसके साथ ही पूरे नगर में पुलिस और प्रशासन ने फ्लैग मार्च कर संदेश दिया कि उपद्रवी तत्वों पर हमारी नजर है और नागरिक अमन चैन से रहें.
फ्लैग मार्च के दौरान धरमजयगढ़ एसडीओपी दीपक मिश्र सहित प्रशासन की टीम और पुलिस स्टाप शामिल रहे.इस दौरान एसडीओपी दीपक मिश्र ने कहा की निर्वाचन संबंधी अपराध में कोई कौताही नही बरती जाएगी सख्ती से पालन किया जाएगा।।