पहाड़ी कोरवा का फोन उठाकर मुख्यमंत्री ने कहा कैसे हो प्रेम साय
हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
रायपुर/धरमजयगढ़।आप समाचार का शीर्षक पढ़कर ही रोमांचित हो गए होंगे।और हों भी क्यों नही जब ऐसा वाक्या एक साधारण व्यक्ति के साथ घट सकता है। तो आप हमारे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की संवेदनशीलता को समझ सकते हैं।इससे मुख्यमंत्री ने प्रशासन को यह भी संदेश दिया है की छत्तीसगढ़ में कोई किसी को छोटा न समझें और सभी कार्य समरूपता के साथ करें।इस संबंध में जानकारी देते हुए पहाड़ी कोरवा प्रेम साय ने बताया कि मैं आज भारी उत्साहित और गदगद हूं आज हमारे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मेरा फोन उठाया और हाल चाल जाना साथ ही हमारी समस्या को गंभीरता से सुनकर हमारी समस्या हल करने का आश्वासन दिया है।
प्रेमसाय ने बताया कि कल लगभग चार बजे मुख्यमंत्री को मैंने यह सोचकर फोन लगाया की इतने दिनों से मेरा काम नहीं बन रहा था और जब साय जी मुख्यमंत्री बने तो मेरा आशा का किरण फिर जाग उठा और मैंने फोन लगाया।लेकिन मुझे उम्मीद नहीं था कि मेरा फोन मुख्यमंत्री उठा लेंगे।क्योंकि आजकल छोटे अधिकारी भी हम लोगों का फोन उठाकर बात करना पसंद नहीं करते।हम कहने को तो राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र हैं लेकिन हमारा सुनने वाला कोई नहीं है।आज जब मुख्यमंत्री ने फोन उठाकर कहा और प्रेम साय कैसे हो तो मुझे लगा हमारे मुख्यमंत्री केवल नाम के विष्णुदेव नही बल्कि सचमुच विष्णुदेव हैं।प्रेमसाय पहाड़ी कोरवा समाज रायगढ़ जिला के अध्यक्ष हैं और अभी हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनमन योजना से अपनेआप को वंचित होते देख परेशान हैं।इसका कारण पहाड़ी कोरवा होते हुए विशेष पिछड़ी जनजाति का दर्जा नहीं मिलना है।