पत्थलगांव में है लोक निर्माण विभाग का संभागीय मुख्यालय, लेकिन रायगढ़ जिले से चलता है काम..वावजूद सड़क की स्थिति …पढ़े ये खबर
हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
रायपुर/धरमजयगढ़ । दरअसल, यहां लोक निर्माण विभाग का संभागीय मुख्यालय होने के बाद भी पत्थलगांव की सड़क निर्माण की जिम्मेदारी रायगढ़ जिले के पास दे दी गई थी. इसी वजह वर्षों से यहां मुख्य सड़क की बदहाली दूर नहीं हो रही थी.
अब लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की ओर से वर्षों से चल रही इस बड़ी लापरवाही को दूर करने की बात कही जा रही है.बताया जा रहा है कि, जशपुर जिले के पत्थलगांव-धर्मजयगढ़ मुख्य सड़क का नया निर्माण और संधारण की जिम्मेदारी वर्षों से रायगढ़ जिले के पास ही है, लेकिन रायगढ़ जिले के अधिकारियों को पत्थलगांव क्षेत्र की सड़क से कोई लेना देना नहीं रहता. इसी कारण पत्थलगांव शहर में रायगढ़ मार्ग की मुख्य सड़क लम्बे समय से बदहाल पड़ी है. मुख्यमंत्री के गृह जिले में सड़कों का कायाकल्प के दौरान पत्थलगांव की धूल भरी जरजर सड़क का भी सुधार होने की तैयारी शुरू हो गई है.पत्थलगांव।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के गृह जिला जशपुर में वर्षों से मुख्य सड़कों की बदहाली दूर करने की योजना तैयार करने के दौरान लोक निर्माण विभाग की लापरवाही का बड़ा नमूना सामने आया है. सबसे दिलचस्प बात यह है कि पत्थलगांव में लोक निर्माण विभाग का सम्भागीय मुख्यालय होने के बाद भी यहां पर मुख्य सड़क का निर्माण और संधारण के काम को रायगढ़ जिले को सौंप दिया गया था. मगर इसकी आड़ में बड़ा आर्थिक गोलमाल को अंजाम दिया जा रहा था. अब यह मामला सामने आने के बाद पत्थलगांव लोक निर्माण संभाग का पूरा अमला लिपापोती में जुट गया है.स्त्रोत :(LR)